धनबाद के एक हॉस्पिटल में आग लगने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत, खिड़की से लटके जान की गुहार लगाता रहा डॉक्टर

धनबाद के एक हॉस्पिटल में आग लगने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत, खिड़की से लटके जान की गुहार लगाता रहा डॉक्टर

धनबाद के एक निजी नर्सिंग होम में आग लगने से 6 लोगों की हुई मौत 

शनिवार को झारखंड (Jharkhand) के धनबाद (Dhanbad) में एक हादसा हुआ है और इस हादसे में दो डॉक्टरों समेत 6 लोगों की मौत हो गई। दरअसल, झारखंड के धनबाद में एक निजी नर्सिंग होम (fire in nurshing home) में आग लग गयी और इस घटना में हॉस्पिटल के मालिक डॉ. विकास हाजरा (Dr. vikas Hazra), उनकी पत्नी डॉ. प्रेमा हाजरा (Dr. Prema Hazra), उनका भतीजा सोहन खमारी (sohan khmari ), घरेलू सहायिका तारा देवी (Tara devi) और एक शख्स शामिल था जिनकी इस हादसे में मौत हो गयी.

Also Read- करोड़ों साल पुराने पौराणिक पत्थर से बनेगा रामलला का बाल मंदिर, नेपाल और मिथिला से जुड़ा है इसका रिश्ता.

रांची से 170 किलोमीटर दूर नर्सिंग होम में लगी आग 

वहीं इस मामले को  लेकर पुलिस ने जानकरी दी कि रांची से करीब 170 किलोमीटर दूर धनबाद के बैंक मोड़ इलाके में नर्सिंग होम-कम-प्राइवेट हाउस हैं जहाँ के स्टोर रूम में देर रात करीब दो बजे आग लग गयी. वहीं पुलिस ने जानकारी दी कि जब डॉक्टर की फैमिली सो रही थी, तब यह आग लगने की घटना हुई और हादसे के वक्त हॉस्पिटल में 25 मरीज भर्ती थे। उन्हें दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया। वहीं डॉक्टर का भतीजा 2 दिन पहले ही धनबाद आया और इस हादसे में उसकी भी मौत हो गयी. 

डॉक्टर ने लगाई थी खिड़की से मदद की गुहार

वहीं इस घटना का एक वीडियो सामने आया है। इसमें डॉ. विकास हाजरा खिड़की से खुद को बचाने की गुहार लगाते देखे गए। नीचे फायरकर्मी और लोग उनका हौसला बढ़ाते रहे कि वे चिंता न करें…हम आ रहे हैं। फायरकर्मी कहते रहे कि हम सीढ़ी से आपके पास आ रहे हैं। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।वहीं पुलिस के अनुसार, माना जा रहा है कि खिड़की से मदद नहीं पहुंचने पर डॉक्टर घर के अंदर बाथ टब में जाकर बैठ गए क्योंकि पुलिस को उनकी वहीं लाश मिली है। 

SDM ने हादसे की जानकारी 

इसी के साथ धनबाद के सब डिविजल मजिस्ट्रेट (SDM) प्रेम कुमार तिवारी (prem kumar tiwari ) ने इस मामले को लेकर जानकारी दी कि , “स्टोर रूम में आग लगने के बाद दम घुटने से मालिक और उसकी पत्नी सहित कम से 6 लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति घायल भी हुआ है।  

नहीं मिल पाई आग लगने की जानकारी 

वहीं शुरुआती जांच में सामने आया है कि अस्पताल का नाम हाजरा क्लीनिक एंड हॉस्पिटल (Hazra Clinic And Hospital) है। डॉक्टर की फैमिली क्लीनिक के फर्स्ट फ्लोर पर रहते है। हादसे में डॉक्टर दंपती, उनकी नौकरानी, डॉक्टर हाजरा के भांजे समेत 5 की दम घुटने से मौत हो गई। सभी शव अलग-अलग कमरों से बरामद हुए हैं।वहीं ये आग कैसे लगी इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी है लेकिन जाँच अभी जारी है. वहीं पुलिस ने कहा कि 5 मृतकों की पहचान हो गई है, जबकि छठवें व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

Also Read- कथावाचक जया किशोरी की इस शर्त को पूरा करने वाला बनेगा उनका लाइफ पार्टनर, जानिए क्या है वो शर्त.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here