Pakistan Broke the Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच ताजा सीजफायर समझौते से उपजी उम्मीदें ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकीं। समझौते के महज कुछ ही घंटों बाद, पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात की सीमाओं पर एक बार फिर उकसावे की कार्रवाई शुरू हो गई। इससे क्षेत्र में फिर से तनाव का माहौल पैदा हो गया है, हालांकि भारतीय सुरक्षा बलों की तत्परता के चलते किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।
जम्मू-कश्मीर में फिर फायरिंग और ड्रोन गतिविधियां-Pakistan Broke the Ceasefire
बीती शाम पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के अखनूर, राजौरी और आरएसपुरा सेक्टर में गोलीबारी की। इसके अलावा पलनवाला सेक्टर में भी सीजफायर का उल्लंघन हुआ। सेना की त्वरित प्रतिक्रिया के चलते हालात जल्दी काबू में आ गए, लेकिन पूरी रात सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर रहे।
इतना ही नहीं, श्रीनगर और उधमपुर में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। भारतीय सेना ने तुरंत एंटी-ड्रोन सिस्टम सक्रिय करते हुए इन गतिविधियों को विफल कर दिया। सीमावर्ती इलाकों में बढ़ती हलचल के मद्देनज़र सेना और एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है।
पंजाब में हाई सिक्योरिटी और ब्लैकआउट
गुरदासपुर, फिरोजपुर, पठानकोट, होशियारपुर और जालंधर में शनिवार शाम को ड्रोन उड़ानें देखी गईं। अमृतसर में रेड अलर्ट घोषित किया गया था, जिसे बाद में हटा लिया गया। रविवार सुबह करीब 4:29 बजे अमृतसर में ब्लैकआउट की घोषणा की गई थी, जो एक घंटे बाद वापस ले ली गई। स्थानीय प्रशासन ने लोगों को घरों के अंदर रहने और खिड़कियों से दूर रहने की सलाह दी थी।
गुरदासपुर के बेहरामपुर गांव के लोगों ने बताया कि वे सीजफायर की घोषणा से राहत महसूस कर रहे हैं, लेकिन अब भी डर का माहौल बना हुआ है।
राजस्थान में स्थिति शांत, पर निगरानी तेज
जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर जैसे सीमावर्ती जिलों में फिलहाल किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना नहीं है। हालांकि, सेना और प्रशासन ने एहतियातन निगरानी बढ़ा दी है। एयरस्पेस की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
गुजरात में ब्लैकआउट और सुरक्षा समीक्षा
कच्छ और रण क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन निगरानी और सतर्कता में कोई कमी नहीं छोड़ी गई। द्वारका और कच्छ में शनिवार रात 7 बजे से ब्लैकआउट का आदेश दिया गया था, जिसे बाद में हटा दिया गया। राज्य प्रशासन और गृह मंत्रालय की ओर से समीक्षा बैठक भी की गई, जिसमें तटीय और हवाई सुरक्षा पर चर्चा हुई।
हालात नियंत्रण में, पर सतर्कता बरकरार
हालांकि रविवार सुबह से देश के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिति सामान्य बनी हुई है, फिर भी भारत ने अपनी चौकसी में कोई ढील नहीं दी है। सभी सुरक्षा एजेंसियों और बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। देश की सीमाओं की रक्षा के लिए हर स्तर पर तैयारियां पूरी हैं।
सीजफायर का उल्लंघन करके पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी मंशा जाहिर कर दी है, लेकिन भारत की ओर से साफ संदेश है—किसी भी उकसावे का जवाब पूरी ताकत से दिया जाएगा। शांति की पहल भारत की मजबूरी नहीं, बल्कि उसकी संजीदगी है, लेकिन अगर जरूरत पड़ी, तो जवाब भी उसी भाषा में दिया जाएगा।