बक्सर ट्रेन हादसे में गई 4 लोगों की जान, 100 से ज्यादा यात्री घायल, काफी भयावह हैं ये 10 तस्वीरें

train accident
Source - Google

जब घडी की सुईयां रात के 10 बजाने ही वाली थी, तब अचानक बिहार के बक्सर में रघुनाथ स्टेशन के पास नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन अचानक से पटरी से उतर गई. एक तेज झटके के बाद ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतरे. इस हादसे में AC कोच और 4 स्लीपर कोच के डिब्बे पलट गए. हम आपको बता दे कि इस ट्रेन का  नंबर 2506 नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस है, ये ट्रेन दिल्ली से तिनसुकिया जा रही थी.

Buxar train accident
Source – Google

और पढ़ें : देवरिया हत्याकांड में मारे गये प्रेमचंद यादव की बेटी ने किया बड़ा खुलासा, सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

इस हादसे की कुछ भयानक तस्वीरे सामने आई है, जिन्हें देख कर अनुमान लगे जा सकता है कि यह हादसा कितना भयानक होगा.

loss of lives
Source – Google

बताया जा रहा है कि इस हादसे में 4 की मौत हो गई और 100 घायल हुए है. जो अभी अस्पताल में है.

train derailed from Patri
Source – Google

घायल लोगो को अस्पताल पहुचने के लिए आस पास के बहुत लोग सहायता करने आए थे. हादसे होने के थोड़ी देर बाद ही वहा पुलिस और SRDF की टीम पहुच गयी थी.

train accident
Source – Google

कुछ चश्मदीदा गवाहों ने बताया की पहले ट्रेन की आवाज आ रही थी फिर एक हम से एक जबरदस्त झटके की आवाज आई, और फिर ट्रेन की तरफ से धुआ उठता हुआ दिखाया दिया.

train accident
Source – Google

हादसे का मंजर काफी भयानक था, क्यों कि यह हादसा रात में हुआ था, यह हादसा काफी डरावना था.

train accident
Source – google

लोगो ने बताया कि कुछ लोग सीट के निचे दबे हुए थे. कोई टॉयलेट में फसा हुआ था.

train accident
Source – Google

जो लोग ट्रेन हादसे में थे, वह लोग बहुत ज्यादा डरते हुए थे. उनका कहना है कि वो लोग मौत के मुहं से बहार आए है.

Buxar train accident
Source -Google

बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया ट्रेन पटरी से निचे का उतरने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. इस हादसे का कारण जानने की कोशिश चल रही है.

Buxar train accident
Source -Google

पूरे हादसे की जाँच चल रही है. जाँच करने का रेलवे का अपना प्रोसेस होता है. जैसे ही हादसे के कारण का पता चलेगा हहम आपको बता देंगे.

Buxar train accident
Source- Google

और पढ़ें : साईं उपवन पार्क की तरह इन मामलों में भी लग चुका है पुलिसवालों पर अश्लील हरकत करने का आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here