Pilot Sudhir Yadav: गुजरात हेलिकॉप्टर हादसे में कानपुर के पायलट सुधीर यादव शहीद, परिवार में मातम, 10 महीने पहले हुई थी शादी

Pilot Sudhir Yadav Gujarat helicopter Crash
Source: Google

Pilot Sudhir Yadav: गुजरात के पोरबंदर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में कानपुर के पायलट सुधीर यादव देश के लिए शहीद हो गए। रविवार को भारतीय तटरक्षक बल के ध्रुव हेलिकॉप्टर CG 859 के दुर्घटनाग्रस्त होने से सुधीर यादव समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे की खबर ने कानपुर के श्याम नगर स्थित उनके घर और पैतृक गांव में शोक की लहर दौड़ा दी।

और पढ़ें: Brahmaputra Dam China: यारलुंग त्सांगपो पर दुनिया का सबसे बड़ा डैम, भारत-चीन के बीच तनाव बढ़ा

शहीद का परिवार और जीवन- Pilot Sudhir Yadav

29 वर्षीय सुधीर यादव की शादी 2024 में हुई थी। उनकी पत्नी आवृत्ति पटना में जूडिशियल अधिकारी हैं। यह हादसा उनके परिवार के लिए और भी दर्दनाक इसलिए है क्योंकि पत्नी आवृत्ति शनिवार शाम ही सुधीर से मिलकर पटना लौटी थीं। अगले ही दिन रविवार को सुधीर के शहीद होने की खबर आ गई।

Pilot Sudhir Yadav Gujarat helicopter Crash
Source: Google

सुधीर के पिता नवाब सिंह यादव सेना से सेवानिवृत्त हैं, जबकि उनके बड़े भाई धर्मेंद्र अभी भी भारतीय वायुसेना में सेवाएं दे रहे हैं। परिवार के कई सदस्य भारतीय सेना से जुड़े रहे हैं। मंगलवार को सुधीर का अंतिम संस्कार कानपुर देहात स्थित उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

हादसे की जानकारी

भारतीय तटरक्षक बल के अनुसार, हेलिकॉप्टर CG 859 रविवार दोपहर 12:15 बजे पोरबंदर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सुधीर के साथ कमांडेंट सौरभ और नाविक मनोज भी शहीद हो गए। हादसे के बाद तटरक्षक बल ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

परिवार और स्थानीय लोगों का शोक

हादसे की खबर के बाद सुधीर के कानपुर स्थित घर पर लोगों का तांता लग गया। रिश्तेदार, पड़ोसी, और सेना से जुड़े अधिकारी परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी परिवार से मिलने आए।

Pilot Sudhir Yadav Gujarat helicopter Crash
Source: Google

सुधीर के पिता नवाब सिंह यादव ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “हमारा परिवार देश की सेवा में लगा हुआ है। लेकिन लगातार हो रही हेलिकॉप्टर दुर्घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं। इन पुराने हेलिकॉप्टरों को हटाया क्यों नहीं जा रहा है?”

लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर सवाल

यह पहली बार नहीं है जब ध्रुव हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। पिछले सितंबर में भी इसी मॉडल के हेलिकॉप्टर की दुर्घटना हुई थी। नवाब सिंह ने बताया कि हाल ही में एक अन्य हादसे में सुधीर के कर्नल की भी मौत हो गई थी। उन्होंने कहा, “इस तरह की दुर्घटनाएं हमारे जवानों की जान ले रही हैं। सरकार को जल्द से जल्द इन हेलिकॉप्टरों को हटाने का निर्णय लेना चाहिए।”

देश के लिए बलिदान

सुधीर यादव का परिवार देश की सेवा के लिए समर्पित है। उनके बलिदान से जहां परिवार शोक में है, वहीं उनके पिता और भाई को इस बात का गर्व भी है कि सुधीर ने देश की रक्षा में अपना जीवन न्यौछावर किया।

अंतिम संस्कार

सुधीर का अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। सेना के जवानों की सलामी और पूरे सम्मान के साथ इस वीर सपूत को अंतिम विदाई दी जाएगी।

और पढ़ें: Supreme Court News: वकीलों की पदोन्नति पर विवाद, सुप्रीम कोर्ट ने भाई-भतीजावाद के आरोपों को लेकर याचिकाकर्ता को फटकारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here