Pm Modi In Trinidad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार) को त्रिनिदाद और टोबैगो के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस यात्रा के दौरान, उन्होंने भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए उनकी यात्रा को साहस और धैर्य की मिसाल बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस कठिन परिस्थिति में भारतीय लोग यहां आए, वह किसी भी मज़बूत आत्मा को भी तोड़ सकती थी, लेकिन उन्होंने अपनी कठिनाइयों को उम्मीद और हिम्मत के साथ सहा और इस संघर्ष को पार किया।
प्रधानमंत्री मोदी की त्रिनिदाद और टोबैगो से पुरानी नाता- Pm Modi In Trinidad
यह नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री के रूप में त्रिनिदाद और टोबैगो की पहली यात्रा है, लेकिन उनका इस देश से पुराना रिश्ता है। 1999 में बीजेपी के महासचिव के तौर पर वह पहली बार इस देश की यात्रा पर आए थे। इस यात्रा के दौरान, उन्होंने अगस्त 2000 में आयोजित विश्व हिंदू सम्मेलन में भी भाग लिया था, जो कि पोर्ट-ऑफ-स्पेन में आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन में त्रिनिदाद और टोबैगो के तत्कालीन प्रधानमंत्री बासदेव पांडे, आरएसएस के तत्कालीन सरसंघचालक के. सुदर्शन और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।
Today’s community programme in Port of Spain was made even more special by the distinguished presence of Prime Minister Kamla Persad-Bissessar. I thank her for the kind words and the emphasis on strong India-Trinidad & Tobago friendship. 🇮🇳 🇹🇹 pic.twitter.com/sSlnygcCvA
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2025
इस सम्मेलन का मुख्य विषय था ‘हिंदू धर्म और समकालीन विश्व समस्याएं – विकासशील तकनीक और मनुष्य की चुनौतियां’। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण से खुद को ग्लोबल हिंदू नेतृत्व के रूप में स्थापित किया। इसके बाद उन्हें बीजेपी के संगठन प्रभारी महासचिव के रूप में नियुक्त किया गया और 2001 में वह गुजरात के मुख्यमंत्री बने।
प्रधानमंत्री मोदी को मिला सर्वोच्च सम्मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को त्रिनिदाद और टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से नवाजा गया है। यह सम्मान देश के भारतीय समुदाय के योगदान को मान्यता देते हुए उन्हें प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को स्वीकार करते हुए कहा कि यहां के भारतीय समुदाय ने इस देश की आर्थिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि त्रिनिदाद और टोबैगो और भारत के लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं, और हमारी मित्रता भूगोल या पीढ़ियों से परे है।
At the dinner hosted by Prime Minister Kamla Persad-Bissessar, I presented a replica of the Ram Mandir in Ayodhya and holy water from the Saryu river as well as from the Mahakumbh held in Prayagraj. They symbolise the deep cultural and spiritual bonds between India and Trinidad &… pic.twitter.com/ec48ABwWdB
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2025
भारत और त्रिनिदाद के बीच सांस्कृतिक संबंधों की मजबूती
प्रधानमंत्री मोदी ने रात्रिभोज में प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर के साथ हिस्सा लिया, जहां उन्होंने उन्हें अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति और सरयू नदी के जल के साथ प्रयागराज के कुंभ का जल भेंट किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे भारत और त्रिनिदाद और टोबैगो के बीच गहरे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंधों का प्रतीक बताया।
सांस्कृतिक महत्व का भोजन
रात्रिभोज के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी को सोहारी के पत्ते पर भोजन परोसा गया। यह पत्ते त्रिनिदाद और टोबैगो के लोगों, विशेषकर वहां के भारतीय समुदाय के लिए बहुत सांस्कृतिक महत्व रखते हैं। त्योहारों और खास मौकों पर इस पत्ते पर खाना परोसा जाता है, जो कि भारतीय संस्कृति और परंपरा से जुड़ा हुआ है।
The dinner hosted by Prime Minister Kamla Persad-Bissessar had food served on a Sohari leaf, which is of great cultural significance to the people of Trinidad & Tobago, especially those with Indian roots. Here, food is often served on this leaf during festivals and other special… pic.twitter.com/KX74HL44qi
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2025