मोदी सरकार के 9 साल: पीएम मोदी के वो 7 ट्वीट जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहे

PM MODI TWEETS
SOURCE-NEDRICK NEWS

बीते शुक्रवार यानि 26 मई को प्रधानमंत्री मोदी के प्रधानमंत्री कार्यकाल को 9 साल पूरे हो गए. इस बीच उन्होंने तमाम एतिहासिक फैसले लिए. देश के विकास में पूरा जोर लगाया लगाया और अब भी पूरी निष्ठा से मेहनत कर रहे है. साल 2014 में नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की थी और 26 मई को पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार शपथ ली थी.

ALSO READ: जिस अमेरिका में हेट क्राइम के सबसे ज्यादा मामले, वह भारत को ज्ञान देने में लगा है…

इन नौ सालों में पीएम मोदी ने यूं तो रोज़ ट्वीट करते हैं लेकिन इनके कुछ ऐसे एतिहासिक और चर्चित tweets रहे हैं जो चर्चा का विषय बने रहे. आइए जानते हैं मोदी सरकार के ऐसे ही कुछ ऐतिहासिक tweets के बारे में …

जब पहली बार चुनाव जीता  (16 मई 2014)

बात है साल 2014 की जब देश में  अचानक गुजरात से मोदी नाम की उठी लहर देश भर में उमड़ पड़ी और लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ प्रधानमंत्री ने जीत हासिल की. उस दिन प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘India has won! भारत की विजय. अच्छे दिन आने वाले हैं.’

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर (16 अगस्त, 2018)

बात है साल 2018 की जब हमारे देश के पूर्व और जुझारू नेता की छवि रखने वाले प्रधानमंत्री और राजनेता अटल बिहारी बाजपेयी का निधन हुआ था प्रधानमंत्री ने कहा था कि उन्होंने अपना पिता तुल्य  शख्स को खो दिया  है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘मैंने एक पिता तुल्य शख्स को खो दिया है. अटल जी ने मुझे ‘शासन’ और ‘संगठन’ दोनों के महत्वपूर्ण पहलू सिखाए. उनके नेक विचार जिंदा रहेंगे और देश को लेकर उनके सपनों को हम पूरा करेंगे.’

दूसरी बार जब चुनाव जीता (23 मई 2019)

भाजपा के दूसरी बार लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने के बाद पीएम मोदी ने 2019 के इस ट्वीट में लिखा था, ‘थैंक यू इंडिया! हमारे गठबंधन में विश्वास कायम रखा और ये हमें लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए और भी अधिक परिश्रम करने की शक्ति देता है. मैं दृढ़ निश्चय, दृढ़ता और कड़ी मेहनत के लिए हर भाजपा कार्यकर्ता को सलाम करता हूं. वो हमारे विकास के एजेंडे पर विस्तार से घर-घर तक गए.’

कश्मीर से धारा 370 का हटाना (8 अगस्त, 2019)

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘दशकों तक, अनुच्छेद 370 और 35-ए ने अलगाववाद, आतंकवाद, भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया है. आम नागरिकों को कोई फायदा नहीं हुआ. लेकिन, लोगों के आशीर्वाद से एक सकारात्मक बदलाव आया है.’

ALSO READ: कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद को क्यों बनाया गया CBI निदेशक, जानिए इनसे जुड़े विवाद. 

अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला (9 नवम्बर 2019)

पीएम मोदी ने राम मंदिर पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ट्वीट करते हुए कहा था, ‘माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले में फैसला सुना दिया है. इसे जीत या हार के तौर पर नहीं देखना चाहिए. राम भक्ति हो या रहीम भक्ति, यह जरूरी है कि हम राष्ट्र भक्ति की भावना को मजबूत करें. शांति और सद्भाव कायम रहे!’

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री ‘शिंजो आबे’ की हत्या (8 जुलाई 2022)

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या के बाद न केवल जापान बल्कि पूरे भारत में भी शोक मनाया गया. अपने ट्वीट में पीएम ने कहा था, ‘पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के प्रति गहरे सम्मान के रूप में 9 जुलाई, 2022 को एक दिन का राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा.’

पाकिस्तान में जब बाढ़ आई (29 अगस्त 2022)

आपको याद होगा जब साल 2022 में बढ़ के चलते पकिस्तान में तबाही का मंजर देखने को मिल था तमाम जिंदगियां बर्बाद हुई थी. पाक से दुश्मनी के चलते भी मानवता के नाते पम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘पाकिस्तान में बाढ़ से आई तबाही को देख दुखी हूं. हम पीड़ितों के परिवारों, घायलों और इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और आशा करते हैं कि सामान्य स्थिति की शीघ्र बहाली हो.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here