जाति पता लगने पर पुलिस कर्मियों ने की खाना बनाने वाले की पिटाई, तीन महीने से कर रहा था काम

Police beat the cook
Source-Google

बाबा साहेब जिन्होंने दलित समाज के लिए काम किया ताकि उन्हें भेदभाव का शिकार न होना पड़ा लेकिन बाबा साहेब द्वारा दिए गये योगदान के बाद भी देश में दलित समाज के लोगों के साथ भेदभाव हो रहा है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के इटवा में दो पुलिस कर्मियों ने एक खाना बनाने वाले की इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि वो कम जाति का था. वहीं इस शख्स की पिटाई इसलिए भी की गयी क्योंकि वो काम करने का पैसा मांगने गया था.

Also Read- नोएडा में एक पिटबुल ने स्ट्रीट डॉग को किया बुरी तरह से घायल, मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR. 

तीन महीने से खाना बना रहा था पीड़ित 

ये मामला इटवा शहर के मोहल्ला लालपुर का है. जहाँ किराए के मकान में आरक्षी अंकित, मोहित और आदेश कुमार रहते हैं. वहीं इन लोगो ने भगवान सिंह निवासी लालपुर को अपने यहां खाना बनाने के लिए रखा था और भगवान सिंह तीन महीने से उनके लिए खाना बना रहा था.

इन लोगों ने भगवान सिंह के तिन महीने से काम के लिए एक महीने का मेहनताना दिया गया लेकिन जब उसने 2 महीने शेष रकम मांगी तो कहा कि अब हमें पता चला है कि तू किस जाति का है. तूने हमें जाति बिना बताए ही खाना खिलाकर ईमान खराब कर दिया. जिसके बाद आरक्षी अंकित व मोहित ने पकड़कर इस शख्स को बुरी तरह से पीटा. वहीं इस पिटाई के दौरान उसे  कई शरीर पर चोटें आईं हैं. जबकि तीसरा पुलिसकर्मी आदेश ड्यूटी पर गया था.

जाति की वजह से कर दी पिटाई 

वहीं पीड़ित भगवान सिंह का आरोप है कि जाति जानने के बाद उसकी बुरी तरह पिटाई की गई. उसने ये भी बताया कि चोटिल होने के बाद परिजन को बुलाया. तब उन लोगों ने सुबह करीब 9 बजे मेडिकल कॉलेज लाकर भर्ती कराया.

इसी के साथ पीड़ित के उसके तेहरे भाई सोनू ने इस मामले को लेकर कहा कि जब ये घटना हुई उसके बाद हम अपने घायल भाई को लेकर कोतवाली नगर गए तो वहां पर कोई सुनवाई नहीं की गई. आरक्षियों से माफी मंगवाने की बात कहकर हम लोगों को लौटा दिया गया.

इसी के साथ एक अन्य मामले में कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव समदपुरा निवासी अर्जुन सिंह की गांव के ही कुछ लोगों ने शनिवार को पिटाई कर दी. आरोप है कि शिकायत लेकर वह मरथरा चौकी गया तो दरोगा ने हड़काया और थाने भेज दिया. वहां पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो पीड़ित का पुत्र टिंकू रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक से मिला. एएसपी ने कार्रवाई करने के आदेश कर दिए. थाने पर आदेश लेकर पहुंचे तो वहां मिले हेड मोहर्रिर ने प्रताड़ित किया और कपड़े उतरवाए.

Also Read- सिक्किम में आई बाढ़ के कारण हजारों करोड़ रुपये का हुआ नुकसान, 25 हज़ार लोग हुए प्रभावित.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here