Principal attack on BSA by belt: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक शख्स दूसरे शख्स को बेल्ट से पीटते नजर आ रहे है। हालांकि सोशल मीडिया पर बेहद आम है इस वीडियो के वायरल होने के पीछे की वजह है बेल्ट से पिटने वाले शख्स।
दरअसल वीडियो में पिटने वाले शख्स का नाम अखिलेश प्रताप सिंह है और वो पेशे से बेसिक शिक्षा अधिकारी(BSA)है। और जो उन्हें बेल्ट से पीट रहे हैं वो उत्तर प्रदेश के सीतापुर में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य(Principal) बृजेंद्र वर्मा है। प्रधानाचार्य ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को जान से मारने की धमकी भी दी थी। विदाई के सामने आने के बाद प्रथम दृष्टया में तो ऐसा लगता है कि प्रधानाचार्य बीएसए पर अपने पद का इस्तेमाल करके उन्हें टॉर्चर कर रहे है, शहर कोतवाली पुलिस ने विदाई के आधार पर प्रिंसीपल को गिरफ्तार भी कर लिया लेकिन जब सच्चाई सामने आई सबके आंखे फटी की फटी रह गई।
क्या है इस मामले की सच्चाई
दरअसल गिरफ्तारी के बाद जब प्रधानाचार्य से पूछताछ शुरु हुई तो बेहद ही हैरान करने वाला सच सामने निकल कर आया। प्रधानाचार्य ने बताया कि बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह अक्सर उन्हें फोन करके परेशान करता था, वो उनके स्कूल के कामों में दखल अंदाजी करता था, और ये सब केवल स्कूल की एक शिक्षिका अवंतिका गुप्ता( Avantika gupta) को बचाने के लिए किया जा रहा था। अवंतिका गुप्ता और बीएसए काफी करीबी है, जिसका फायदा उठाकर अवंतिका अक्सर स्कूल से गायब रहती थी, इस बात की पुष्टि खुद स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने भी की है।
और पढ़ेःदिल्ली से जेवर एयरपोर्ट तक बनेगा नया एक्सप्रेसवे, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत.
कैसे आया महिला शिक्षिका का एंगल
दरअसल इस वायरल वीडियो के बाद एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है..हालांकि हम इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते है, लेकिन ऑडियो में आप प्रधानाचार्य बृजेद्र वर्मा और बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह के बीच की बातचीत सुनी जा सकती है जो कि महिला शिक्षिका अवंतिका गुप्ता को लेकर थी। बृजेश वर्मा लगातार कह रहे है कि अवतिंका गुप्ता स्कूल नहीं आती है, गांव वाले उनके बारे पूछते है, वो रोज प्रधान के घर से होकर जाती है, लेकिन स्कूल नहीं आती है। इस पर अधिकारी ने कहा कि वो केवल अवंतिका गुप्ता की अनुपस्थिति में भी उनकी हाजिरी लगाये। प्रींसीपल के लाख कहने पर भी जब अधिकारी नहीं मानते मजबूरी में वो हाजिरी लगा रहे थे, लेकिन पिछले कुछ समय से दोनो के बीच तनाव ज्यादा बढ़ गया जिसे देखते हुए बीएसए ने प्रींसीपल को अपने ऑफिस बुलाया था। जहां पहले तो दोनों के बीच मामूली बातचीत हो रही थी, तभी जब अवंतिका गुप्ता के बारे में बात हुई तो बीएसए अधिकारी भड़क गए और बृजेश वर्मा को नौकरी से निकालने की धमकी तक दे डाली, जिससे गुस्साए बृजेश गुप्ता ने अपनी बेल्ट निकाल कर बीएसए को अच्छा खासा पीटा।
और पढ़ेः 252 मिमी बारिश में थमा कोलकाता, 10 की मौत, 90 फ्लाइट्स रद्द, हालात 1978 जैसी बाढ़ की याद दिला रहे.
महिला शिक्षक का पत्ता कटा
प्रधानाध्यापक के इस खुलासे के बाद एक तरफ पूरे डिपार्टमेंट में बीएसए की जगहसाई शुरु हो गई तो वहीं काफी लंबे समय से ड्यूटी के नाम पर छुट्टी मना रही महिला शिक्षिका की हमेशा के लिए छुट्टी करते हुए उसे खुद बीएसए ने ही सस्पेंड कर दिया गया है। तो वहीं ऑडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा मंत्रालय ने बीएसए को भी सस्पेंड कर दिया है। फिलहाल इस मामसे की आगे की जांच जारी है, अगर बृजेश वर्मा के आरोपो में सच्चाई हुई तो वो दिन भी दूर नहीं जब बीएसए अधिकारी भी संस्पेंड होने के साथ साथ सलाखो के पीछे नजर आयेंगें।