यूपी की प्रियंका पंवार के ATS की स्पेशल ऑपरेशन कमांडो बनने की कहानी बड़ी दिलचस्प

Commando Priyanka Panwar
Source- Google

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने स्पेशल पुलिस ऑपरेशंस टीम (SPOT) की कमांडो यूनिट बनाई है जो आतंकियों का सामना करेगा और उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगा. वहीं इस यूनिट में महिला कमांडो प्रियंका पंवार को भी शामिल किया गया है और इस पोस्ट के जरिए हम आपको महिला कमांडो प्रियंका पंवार की कहानि के बारे में बताने जा रहे हैं.

Also Read-देश ने कैसे मनाया था अपना पहला गणतंत्र दिवस, 75 साल पहले की ये तस्वीरें आपको रुला देगी. 

यूपी सरकार के मंत्री ने बताई प्रियंका पंवार की कहानी 

दरअसल, यूपी सरकार में मंत्री असीम अरुण (Minister Asim Arun) ने स्पेशल पुलिस ऑपरेशंस टीम (SPOT) की कमांडो यूनिट की सिपाही प्रियंका पंवार (Priyanka Panwar) के कमांडो बनने की कहानी को लेकर X पर एक पोस्ट के जरिए एक स्टोरी शेयर की।

मंत्री ने पोस्ट के जरिए प्रियंका पंवार की तारीफ करते हुए लिखा, ‘जब योगी जी ने मुझे एटीएस चीफ के रूप में SPOT के गठन का आदेश दिया, तब समस्त पुलिस और PAC से इच्छुक नाम मांगे गए. कई पुरुष पुलिसकर्मी आकर परीक्षा देते थे, कठिन टेस्ट था, कुछ ही उत्तीर्ण हो पाते थे.’

उन्होंने आगे बताया, एक दिन SPOT के इंस्पेक्टर साहब ने मुझे बताया कि एक लड़की भी आयी है परीक्षा देने, क्या करें? मैंने कहा बुलाओ इस लड़की को, तो मेरे सामने पहली बार प्रकट हुई प्रियंका. बोली सर मैं भी कमांडो बनूंगी, मैं कुश्ती की खिलाड़ी हूं.

असीम अरुण ने आगे बताया, लड़की में जोश था और स्पोर्टस वाली फिटनेस, मुझे लगा कि मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई थी, जो हमने आवदेन मांगे थे उसमें हमने महिला पुलिसकर्मी का प्राविधान रखा ही नहीं था, हमने गलती सुधारी, प्रियंका का टेस्ट लिया गया. उन्होंने आगे बताया, जाहिर है, प्रियंका चयनित हुई और SPOT प्रशिक्षण में शामिल हुई. प्रियंका ने बहुत श्रेष्ठ परफॉर्म किया और उससे प्रेरणा लेकर और लड़कियां SPOT टीम का हिस्सा बनीं और ख़तरनाक आपरेशन्स में शामिल रहीं.

मंत्री ने पोस्ट में लिखा – म्हारी छोरियां किसी से कम हैं के

इसी के साथ मंत्री ने पोस्ट के अंत में लिखा, ‘बात जोखिम लेने की हो या कार्यक्षमता की, म्हारी छोरियां किसी से कम हैं के.’

आपको बता दें कि वर्ष 2019 में गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार उत्तर प्रदेश पुलिस के ATS कमांडो ने प्रतिभाग किया था और सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग कॉन्टिनजेंट का खिताब जीता था.

Also Read-ज्ञानवापी मस्जिद की ASI की रिपोर्ट, मंदिर को लेकर हुआ ये बड़ा खुलासा. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here