Rahim Yar Khan Airbase: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित रहीम यार खान एयरबेस को भारत के जवाबी हमले के बाद एक सप्ताह के लिए नॉन-ऑपरेशनल घोषित कर दिया गया है। यह फैसला पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी ने लिया और इसके तहत 10 मई शाम 4 बजे से 18 मई शाम 5 बजे तक एयरबेस पूरी तरह से बंद रहेगा। इस बाबत एक नोटम (NOTAM) यानी नोटिस टू एयरमैन जारी किया गया है, जिसमें ‘वर्क इन प्रोग्रेस’ का हवाला देकर रनवे की मरम्मत की बात कही गई है।
भारतीय वायुसेना की सर्जिकल स्ट्राइक, रनवे पर बना बड़ा गड्ढा-Rahim Yar Khan Airbase
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना ने रहीम यार खान एयरबेस पर सटीक स्ट्राइक की। उपग्रह चित्रों और वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि रनवे पर एक विशाल गड्ढा बन गया है। रनवे की कुल लंबाई करीब 3,000 मीटर थी, जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इसके अलावा एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर, दो हैंगर और रडार यूनिट को भी भारी नुकसान पहुंचा है। इस कारण एयरबेस से कोई भी विमान संचालन संभव नहीं है।
पाकिस्तान की ओर से हमले पर चुप्पी, ‘वर्क इन प्रोग्रेस’ का बहाना
पाकिस्तान ने एयरबेस बंद करने के पीछे मरम्मत कार्य का कारण बताया है, लेकिन हमले की सच्चाई को छिपाने की कोशिश की गई। NOTAM में ‘WIP’ कोड का उपयोग किया गया है, जिसका अर्थ होता है कि कोई कार्य प्रगति पर है। अमेरिका की फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और ICAO के अनुसार, यह संकेत करता है कि रनवे की सतह पर कार्य चल रहा है, लेकिन पाकिस्तान ने हमले का कोई सीधा ज़िक्र नहीं किया है।
शेख जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी प्रभावित
रहीम यार खान एयरबेस में ही शेख जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी स्थित है, जो आम नागरिक उड़ानों के लिए इस्तेमाल होता है। फ्लाइटराडार24 के अनुसार, इस एयरपोर्ट पर एक ही रनवे है, जो अब पूरी तरह नष्ट हो चुका है। इस कारण नागरिक उड़ानों पर भी असर पड़ा है।
भारत ने कई सैन्य एयरबेस को बनाया निशाना
भारतीय वायुसेना ने 10 मई को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के कई सैन्य एयरबेसों को निशाना बनाया। इनमें रफीकी, मुरीद, चकलाला, सुक्कुर, रहीम यार खान, चुनियां, नूर खान और सरगोधा एयरबेस प्रमुख हैं। इन हमलों में कई एयरबेसों को गंभीर नुकसान पहुंचा है।
ऑपरेशन सिंदूर में 100 आतंकी और 50 सैनिक मारे गए
भारतीय रक्षा मंत्रालय के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर के तहत करीब 100 पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया गया है। इसके अलावा 40 से 50 पाकिस्तानी सैनिक और अधिकारी भी हताहत हुए हैं। भारतीय सेना ने इन हमलों में एयर-टू-सरफेस मिसाइलों का इस्तेमाल किया।
रहीम यार खान एयरबेस पर भारत की जवाबी कार्रवाई ने पाकिस्तान की सैन्य तैयारियों की पोल खोल दी है। जहां एक ओर पाकिस्तान नुकसान को छिपाने की कोशिश कर रहा है, वहीं भारत ने स्पष्ट संदेश दे दिया है कि आतंकी हमलों का करारा जवाब दिया जाएगा। एयरबेस की अस्थायी बंदी और नोटम से यह स्पष्ट हो गया है कि भारत की सर्जिकल स्ट्राइक सटीक और प्रभावशाली रही।