Jaipur News: जयपुर में हाल ही में हुए आरटीओ के ई-ऑक्शन में एक कार नंबर ने सबका ध्यान खींच लिया। नंबर था “RJ60 CM 0001” और जब इसकी बोली 31 लाख रुपये पर जाकर रुकी, तो पूरे हॉल में सन्नाटा छा गया। यह अब तक का देश का सबसे महंगा वीआईपी नंबर बन गया है। लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह थी कि इस नंबर को किसी अरबपति या रियल एस्टेट टाइकून ने नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स ने खरीदा, जिसकी शुरुआत एक सड़क किनारे ढाबे से हुई थी।
यह कहानी है जयपुर के जाने-माने बिज़नेसमैन और लग्ज़री वेडिंग प्लानर राहुल तनेजा की। उन्होंने यह खास नंबर अपने बेटे रेहान के 18वें जन्मदिन पर गिफ्ट की गई तीन करोड़ की ऑडी RS Q8 के लिए खरीदा। राहुल का सफर प्रेरणादायक है — कभी अखबार बांटने वाला लड़का, आज करोड़ों की कार और देश का सबसे महंगा नंबर खरीदने वाला सफल उद्यमी।
ढाबे से शुरू हुआ सफर- Jaipur News
मध्य प्रदेश के मंडला ज़िले के पास स्थित छोटे से गांव कटरा में राहुल का जन्म हुआ। उनके पिता साइकिल की पंचर की दुकान चलाते थे और मां खेतों में काम करती थीं। घर की हालत बेहद कमजोर थी। परिवार की जरूरतें पूरी करने के लिए राहुल को बचपन से ही काम करना पड़ा।
एक समय जो दाने-दाने को मोहताज हुआ करते थे आज उन्होंने 31 लाख में कार का VIP नंबर खरीद लिया।
जयपुर में ठीक ऐसे ही एक VIP नंबर “RJ60 CM 0001” के लिए RTO ने एक ई-ऑक्शन कराया था जो 31 लाख में बिका।
यह अब तक राजस्थान का सबसे महंगा रजिस्ट्रेशन नंबर बन गया है।
इसे किसी रईस आदमी ने… pic.twitter.com/Dlo25T4KVi
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) November 8, 2025
सिर्फ 11 साल की उम्र में वे जयपुर आ गए और आदर्श नगर के पास एक ढाबे में वेटर की नौकरी करने लगे।
18 साल की उम्र तक उन्होंने तरह-तरह के छोटे काम किए त्योहारों पर पटाखे और रंग बेचे, राखियां बेचीं, कभी कूरियर डिलीवरी की, तो कभी किराये के मकानों के लिए दलाली की। यहां तक कि राजस्थान पत्रिका के अखबार भी बांटे। उस दौर में राहुल की जिंदगी सुबह सूरज उगने से पहले शुरू होती थी और देर रात तक चलती थी।
पहली बिज़नेस कोशिश और फैशन की दुनिया में कदम
16 से 18 की उम्र के बीच राहुल ने दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर ऑटो रिक्शा भी चलाया। लेकिन वह जानते थे कि उनका सपना इससे बड़ा है।
19 साल की उम्र में उन्होंने जयपुर के सिंधी कॉलोनी में “कार पैलेस” नाम से अपना पहला कारोबार शुरू किया। यही से उनका कारों के प्रति लगाव और जुनून शुरू हुआ।
इसके बाद उन्होंने फैशन की दुनिया में भी कदम रखा और 1999 में मिस्टर जयपुर, मिस्टर राजस्थान और मेल ऑफ द ईयर जैसे टाइटल अपने नाम किए। यह उनके आत्मविश्वास और सफलता की शुरुआत थी।
वेडिंग इंडस्ट्री में बड़ा नाम बने राहुल
साल 2000 में राहुल ने अपनी इवेंट कंपनी “लाइव क्रिएशंस” की नींव रखी। 2005 में उन्होंने मुंबई में Indian Artist.com शुरू किया और 2010 में “राहुल तनेजा प्रीमियम वेडिंग्स” की शुरुआत की।
आज वे देश के उन चुनिंदा लोगों में हैं जिन्होंने भारतीय शादियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। राजस्थान से लेकर दुबई, थाईलैंड और यूरोप तक राहुल के वेडिंग इवेंट्स “बिग फैट इंडियन वेडिंग्स” के लिए मशहूर हैं।
वीआईपी नंबरों का जुनून
राहुल और उनके बेटे रेहान को वीआईपी नंबरों का खास शौक है। राहुल कहते हैं, “शौक की कोई कीमत नहीं होती। मैं आज में जीता हूं, कल क्या होगा कौन जानता है।”
उनका यह जुनून नया नहीं है —
- 2011: BMW 7 Series के लिए RJ14 CP 0001 नंबर 10 लाख में लिया।
- 2018: Jaguar XJL के लिए RJ45 CG 0001 नंबर 16 लाख में खरीदा।
- 2025: Audi RS Q8 के लिए RJ60 CM 0001 नंबर 31 लाख में हासिल किया।
राहुल बताते हैं कि उन्होंने यह नंबर अपने बेटे से किए गए सात साल पुराने वादे को पूरा करने के लिए खरीदा कि जब वह 18 साल का होगा, उसे उसकी मनपसंद कार गिफ्ट करेंगे।
संघर्ष से सफलता तक
राहुल तनेजा की कहानी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं लगती। एक छोटे गांव के लड़के ने अपनी मेहनत, संघर्ष और आत्मविश्वास के दम पर सफलता की ऊंचाइयां छुईं। आज वह न सिर्फ अपने परिवार का गर्व हैं बल्कि उन युवाओं के लिए प्रेरणा भी हैं जो छोटे शहरों से बड़े सपने लेकर निकलते हैं।
और पढ़ें: Vande Mataram History: वंदे मातरम गीत पूरे हुए 150 साल, जानें इसे लिखने के पीछे का इतिहास
