'मोदी सरकार की वजह से मैच हारीं टीम इंडिया, क्योंकि इससे…' भारत की हार पर Rakesh Tikait का अजीबो-गरीब बयान!

'मोदी सरकार की वजह से मैच हारीं टीम इंडिया, क्योंकि इससे…' भारत की हार पर Rakesh Tikait का अजीबो-गरीब बयान!

टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। भारत के लिए इस टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम इंडिया ने कट्टर विरोधी पाकिस्तान के हाथों पहले मुकाबले में बहुत बड़ी हार का सामना करना पड़ा। 10 विकेट से भारतीय टीम ये मैच हारीं। मैदान में मिली भारत की हार के बाद राजनीतिक रूप भी ले चुकी है। 

मैच पाकिस्तान जीतीं, तो इसका जश्न भारत में भी कई जगहों पर मनाया गया। जिस पर काफी बवाल मचा। इसके अलावा मोहम्मद शमी के खिलाफ हो रही ऑनलाइन ट्रोलिंग पर भी हंगामा बरपा हुआ है। सोशल मीडिया पर कई लोग उन्हें गद्दार कहते तो कई पाकिस्तान जाने की नसीहत देते नजर आ रहे हैं। शमी के खिलाफ हो रही ऑनलाइन ट्रोलिंग को लेकर तमाम दिग्गज उनके सपोर्ट में उतर आए हैं। 

इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने भारत की हार पर बेहद ही अजीबो-गरीब बयान दे दिया है। एक न्यूज चैनल से बातचीत में टिकैत ने मैच में हार के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। 

बातचीत में राकेश टिकैत बोले कि मैंने मैच नहीं देखा, लेकिन पता चला कि टीम इंडिया को मोदी सरकार ने हरवाया है, जिससे कुछ पटाखे फुटें यहां हिंदू-मुस्लिम के बीच विवाद हो। ये बातें गांव के लोग बता रहे हैं। जब उनसे ये पूछा कि किस गांव के लोगों ने ये बात कही, तो वो बोले कि सारे गांव के लोगों ने।

टिकैत बोले कि मोदी सरकार को मालूम था कि भारतीय टीम के हारने पर वोट मिलेंगे, इसलिए मैच हरवा दिया। इस तरह की हार कभी नहीं देखी। जब रिपोर्टर ने पूछा कि आपका आरोप केवल सरकार नहीं पूरी टीम पर है। तो इस पर वो बोले कि सिर्फ BCCI अध्यक्ष पर हमारा आरोप है, प्लेयर्स पर नहीं। सरकार ने उनसे कुछ कहा होगा। सरकारी मैच फिक्सिंग यही होती है।

शमी को लेकर हो रहे विवाद पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को सिर्फ वोट चाहिए। ये सबकुछ वो ही करवा रही है। खिलाड़ी बेचकर वोट मिले, तो सरकार उसे बेच देगी। उसी के बहाने अब धर्मों में विवाद करवाए रहे हैं। इससे हमारी भी भावनाओं को ठेंस पहुंची। शमी के खिलाफ जानबूझकर कैंपेन चलाया जा रहा है। कश्मीर में पाकिस्तान के जीतने के बाद हुए जश्न पर राकेश टिकैत बोले कि पटाखे भी बीजेपी ने छुड़वाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here