RBI Update: 2000 रुपये के नोटों की पूरी वापसी अब तक नहीं, RBI ने बताया कितने गुलाबी नोट अब भी हैं बाजार में

RBI Update
Source: Google

RBI Update: साल 2023 में सर्कुलेशन से बाहर किए गए 2000 रुपये के गुलाबी नोटों की वापसी का काम अब लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन पूरी तरह नहीं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ताजा जानकारी देते हुए बताया है कि अभी भी 5,817 करोड़ रुपये मूल्य के नोट लोगों के पास बचे हुए हैं। इसका मतलब यह है कि करीब ढाई साल बीत जाने के बाद भी कुछ लोग इन नोटों को वापस नहीं कर पाए हैं।

और पढ़ें: India Most Expensive Lawyers: भारत के सबसे महंगे वकील, एक सुनवाई की फीस लाखों में, जानिए किसकी कितनी कीमत है

98.37% नोट लौटे, अब सिर्फ 1.63% बचे -RBI Update

आरबीआई के अनुसार, जब 19 मई 2023 को 2000 रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करने का ऐलान हुआ था, तब बाजार में 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट प्रचलन में थे। अब इनमें से 98.37% नोट वापस आ चुके हैं, जबकि 1.63%, यानी लगभग 5,817 करोड़ रुपये के नोट अभी भी बाजार में या लोगों के पास हैं। यह आंकड़ा 31 अक्टूबर 2025 तक का है।

हालांकि, आरबीआई ने यह भी साफ किया है कि जब तक सभी नोट वापस नहीं आ जाते, तब तक ये लीगल टेंडर बने रहेंगे। यानी अगर किसी के पास अभी भी 2000 रुपये का नोट है, तो वह इसे बदलवा सकता है या बैंक खाते में जमा करा सकता है।

क्यों बंद किए गए थे 2000 रुपये के नोट

इन बड़े नोटों को आरबीआई ने “क्लीन नोट पॉलिसी” के तहत बंद किया था। यह पॉलिसी उस वक्त लागू की गई थी जब बाजार में छोटे मूल्य के नोटों की पर्याप्त उपलब्धता हो गई थी।
दरअसल, साल 2016 में नोटबंदी के दौरान जब 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद हुए थे, तब सरकार ने तेजी से नकदी संकट को दूर करने के लिए 2000 रुपये के नोट जारी किए थे। लेकिन समय के साथ 500 और 200 रुपये के नोटों की पर्याप्त सप्लाई होने के बाद 2000 रुपये के नोट की जरूरत खत्म मानी गई और 19 मई 2023 को इन्हें वापस लेने का फैसला लिया गया।

कहां और कैसे बदले जा सकते हैं ये नोट

शुरुआत में आरबीआई ने लोगों को 7 अक्टूबर 2023 तक देशभर के सभी बैंकों में नोट बदलवाने या खाते में जमा कराने की सुविधा दी थी। लेकिन जब सर्कुलेशन में मौजूद नोटों की संख्या बहुत कम रह गई, तो केंद्रीय बैंक ने यह प्रक्रिया अब सिर्फ अपने 19 क्षेत्रीय कार्यालयों तक सीमित कर दी।

अब जिनके पास 2000 रुपये के नोट बचे हैं, वे इन्हें आरबीआई के अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम कार्यालयों में जाकर बदल सकते हैं।

डाकघर से भी जमा करने की सुविधा

आरबीआई ने लोगों की सुविधा के लिए यह विकल्प भी दिया है कि जिनके पास नोट हैं, वे इन्हें इंडिया पोस्ट (India Post) के जरिए अपने बैंक खातों में जमा करा सकते हैं। इसके तहत व्यक्ति अपने नजदीकी डाकघर से नोट आरबीआई के किसी जारीकर्ता कार्यालय को भेज सकता है, और रकम सीधे उसके खाते में क्रेडिट हो जाएगी।

और पढ़ें: Uttarakhand Gold restriction: शादी में महिलाएं अब केवल पहन सकेंगी तीन सोने के आभूषण, उल्लंघन पर 50 हजार का जुर्माना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here