बिहार से सामने आया धर्म परिवर्तन का चौंकाने वाला मामला, गंगा स्नान के बाद हिंदू महिलाओं का धुलवाया जा रहा सिंदूर

Bihar religious conversion case, Buxar News
Source: Google

Buxar News Today: बिहार के बक्सर जिले से धर्म परिवर्तन का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। बताया जा रहा है कि ईसाई समुदाय के लोग ग्रामीण इलाकों में धर्म प्रचार के लिए एक विशेष अभियान चला रहे हैं। इस दौरान, गंगा नदी में लोगों को नहलाकर धर्म परिवर्तन कराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन इस पर हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया है।

और पढ़ें: ‘जो बिल जमा न करे उसके घर में आग लगा दो’, विवादित बयान देने पर बिजली विभाग के इंजीनियर निलंबित, जानें क्या है पूरा मामला

मामले की हो रही है जांच- Buxar News Today

बक्सर एसपी शुभम आर्य के अनुसार, पूरे मामले की जांच की जा रही है और यह बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र का मामला है। कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को पुलिस थाने ले गई। वायरल वीडियो में चर्च का पादरी सिर पर हाथ रखकर गंगा में डुबकी लगाता हुआ दिखाई दे रहा है और कई महिलाओं को जबरन गंगा में स्नान कराकर उनका सिंदूर धुलवा रहा है। फुटेज के अनुसार, सभी को सिमरी थाने ले जाया गया।

Bihar religious conversion case, Buxar News
Source: Google

धर्म परिवर्तन की खबर से हड़कंप- Bihar religious conversion case

बिहार धर्म परिवर्तन की खबर ने हड़कंप मचा दिया है। यह मामला सिमरी थाने के अंतर्गत आने वाले नागपुरा गांव में मेथोडिस्ट चर्च ऑफ इंडिया (Methodist Church of India) द्वारा किए जा रहे व्यापक धर्मांतरण प्रयासों से जुड़ा है। आरोप है कि ये लोग ग्रामीणों को गंगा नदी में स्नान कराकर महिलाओं का सिंदूर धो रहे हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग गंगा में डुबकी लगा रहे हैं और कोई उन्हें “प्रभु यीशु” की माला पहना रहा है (Buxar Christian missionary)। जब हिंदू संगठन पहुंचे तो उन्होंने इसका कड़ा विरोध किया।

Bihar religious conversion case, Buxar News
Source: Google

विरोध में उतरा हिन्दू संगठन

वीडियो से यह साफ पता चलता है कि गंगा नदी में स्नान कराकर लोगों का धर्म परिवर्तन (Bihar religious conversion case) कराया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और पुलिस को सूचना दी। इस मामले में थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई है। सिमरी प्रखंड के नागपुर गंगा घाट पर कथित तौर पर 60-70 लोगों को एक साथ स्नान कराया गया, महिलाओं के माथे से सिंदूर मिटाया गया और उन्हें जबरन प्रभु यीशु का हार पहनाया गया। इस घटना के बाद वहां भीड़ जमा हो गई, जिससे पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई। प्रशासन के संज्ञान में मामला आने के बाद जांच शुरू कर दी गई है।

और पढ़ें: प्रयागराज में प्रोटेस्ट कर रहे UPPSC अभ्यर्थियों पर प्रशासन ने की कारवाई, प्रदर्शनकारी छात्रों को जबरन घसीटा, हिरासत में लिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here