मुंह टेढवा…भगोड़ा…मुंह थूर देंगे आकर, लालू यादव की बेटी ने मोदी पर बोला जोरदार हमला

मुंह टेढवा…भगोड़ा…मुंह थूर देंगे आकर, लालू यादव की बेटी ने मोदी पर बोला जोरदार हमला

एनडीए शासित बिहार कोरोना की दूसरी लहर से बुरी तरह से जूझ रहा है। हालात चुनौतिपूर्ण होते जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में आंकड़ों में कमी जरुर आई है लेकिन अभी भी स्थिति कुछ ठीक नहीं है। शहरों के साथ-साथ कोरोना वायरस का असर गांवों में भी देखने को मिल रहा है। पिछले दिनों बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर के रुप में तब्दील कर दिया। 

जिस पर जमकर सियासत हो रही है। सत्तारुढ़ पार्टी के नेता इसे लेकर तेजस्वी यादव को निशाने पर ले रहे हैं तो वहीं विपक्षी पार्टी इसके जरिए प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठा रही है। 

इसी बीच बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और मौजूदा समय में राज्यसभा सांसद के रुप में काम कर रहे बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य आमने सामने आ गए हैं। दोनों के बीच ट्विटर वार चल रहा है। रोहिणी आचार्य ने ठेठ भाषा में सुशील मोदी को जवाब दिया है। उन्होंने सुशील मोदी को मुंह टेढवा बताते हुए अन्य भी कई बातें कही है।

जानें क्या है पूरा मामला?

दरअसल, सुशील मोदी ने लालू यादव की बेटियों पर तंज कसा है जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है। बीजेपी नेता ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, ‘तेजस्वी प्रसाद यादव को सरकारी आवास के बजाय अवैध तरीके से पटना में अर्जित दर्जनों मकानों में से किसी को कोविड अस्पताल बनाना चाहिए था, जहां गरीबों का मुफ्त में इलाज होता। कांति देवी ने मंत्री बनने के बदले जो दो मंजिला भवन तेजस्वी यादव को गिफ्ट किया था, उसमें या राबड़ी देवी के पास जो 10 फ्लैट बचे हैं, उनमें अस्पताल क्यों नहीं खोला गया?’

राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने तेजस्वी यादवों की बहनों पर तंज कसते हुए कहा, ‘तेजस्वी यादव के परिवार में दो बहनें एमबीबीएस डाक्टर हैं। कोरोना संक्रमण के दौर में उनकी सेवाएं क्यों नहीं ली गई? यदि राजद नेतृत्व में गरीबों की सेवा के लिए तत्परता और गंभीरता होती, तो अस्पताल शुरू करने के लिए पहले सरकार से अनुमति ली जाती और उसके मानकों का पालन किया जाता। बिना डॉक्टर, उपकरण-स्वास्थ्यकर्मी के किसी परिसर में केवल कुछ बेड लगा देने से अस्पताल नहीं हो जाता। इससे केवल अस्पताल होने का नाटक किया जा सकता है।‘

‘मेरी बहनों का नाम लिया तो मुंह ठुर देंगे’

बीजेपी नेता के इस ट्वीट पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने जबरदस्त पलटवार किया है। उन्होंने ट्विट करते हुए कहा, ‘ई हाफ़ पैंट मोदी अपनी सृजन चोरनी /कान कटनी / चावल लुटनी बहन के जैसा समझा है तेजस्वी तेज की बहनो को ? लुच्चा कही का अब हमारे नाम पे राजनीति चमकना चाहता है मुँह डेधवा।’ उन्होंने अगले ट्विट में कहा, ‘आज के बाद मेरा या मेरी बहनों का नाम लिया ना ये लीचर तो मुंह ठुर देंगे आ कर ! भाग यहां से राजस्थानी मेढ़क’

रोहिणी आचार्य ने आगे कहा,‘ई सुशील मोदी (@SushilModi) थेठर है सुधरेगा नहीं जब तक बिहार की बेटियों से थुरायहा नहीं।‘ उन्होंने कहा, ‘खबरदार आज के बाद तू या तेरे भोपु मेरे या मेरी बहनो के बारे में बोले ना तो समझ लेना , जा कर अपनी so called प्रफ़ेसर बीवी (पता है कैसे बनी ) से पूँछ लेना की बेटियों से कैसे बात किया जाता है।‘

‘…इसकी बकलोली ना छुड़ा दिए तब देखना’

उन्होंने सरकारी आवास में कोविड सेंटर खोलने पर सवाल उठाने वाले सुशील मोदी को जवाब देते हुए कहा, ‘सरकारी अवास इनके पिता की है जो आग लग रही है , कान खोल कर सुन ले ये जनता की दी हुई है जो मेरा भाई जनता के नाम समर्पित कर सेवा करना चाह रहाँ है तुम्हारे तरह नहीं की जनता के पैसे पे अपने ऐश कर रहाँ है जो कि चोर दरवाज़ा से हर बार हासिल करता है हिम्मत है तो जनता के द्वारा चुन कर आ।‘

लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने लगातार कई ट्विट करते हुए सुशील कुमार मोदी को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा है कि ‘आज के बाद से मेरी बहनो पर ई भगोड़ा बोला न तो बताना मुझे…इसकी बकलोली ना छुड़ा दिए तब देखना’

‘BJP से लात मार फेंके गए…’

दूसरी ओर बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने भी सुशील मोदी को निशाने पर लिया है। पार्टी की ओर से ट्विट करते हुए कहा गया कि ‘जाहिल, बेशर्म और नग्न सुशील मोदी को टैग कर अथवा उसके ट्वीट पर कोई रिप्लाई मत कीजिए। BJP से लात मार फेंके गए आदमी के 2M फ़ॉलोअर होने के बावजूद retweet तो छोड़िए 100 Like भी नहीं मिलते इसलिए यह जानबुझ कर सडाँध निकालने यहाँ आता है। पूरा बिहार जानता है यह नीतीश के कहने से ऐसे करता है।‘

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here