राम मंदिर के लिए 44 साल से मौनव्रत साधे साधु का हठ, 22 को अयोध्या नहीं पहुंचा तो त्याग दूंगा प्राण

Sadhu stubbornness to keep a fast of silence for 44 years for Ram temple
Source- Google

22 जनवरी को अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होगा और इस खास मौके पर देश के कई साधु संत इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. राम मंदिर के लिए कई लोगों ने संघर्ष किया और कई साधु संत हैं जिन्होंने मंदिर का निर्माण नहीं होने तक कई चीजों का परित्याग किया. वहीं इन तपस्वियों में से एक हैं दतिया के मौनी बाबा भी है जिन्होंने मौन व्रत का प्रण लिया था वहीं अब उन्होने 22 जनवरी को कार्यक्रम  में जाने की बता कही है और अगर ऐसा नहीं होने पर उन्होंने प्राण त्याग देने की धमकी दी है.

Also Read- क्या है दूधेश्वरनाथ मंदिर का इतिहास, जिसके ऊपर अब रखा जाएगा गाजियाबाद का नाम. 

44 साल पहले लिया था प्रण

दरअसल, दतिया के मौनी बाबा ने 44 सालों से राम मंदिर निर्माण के लिए मौन व्रत पर हैं. वहीं अब राम मंदिर बन गया है और 22 जनवरी को मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम है. वहीं इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मौनी बाबा ने कलेक्टर व एसपी को कहा है कि अगर उन्हें 22 जनवरी को अयोध्या नहीं पहुंचाया तो वे प्राण त्याग देंगे.

रिपोर्ट के अनुसार, मौनी बाबा ने यह प्रण अपने गुरु पूज्य संत दामोदरदास मौनी बाबा से लिया था. गुरु पूज्य संत दामोदरदास मौनी बाबा ने 100 वर्ष पहले प्रण लिया था कि जब तक अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता तब तक के लिए अन्य अन्न का परित्याग कर फलाहारी रहेंगे साथ ही उन्होंने पादुका त्याग करते हुए उन्होंने मौन व्रत धारण किया था. वहीं कुछ समय बाद दामोदर दास महाराज ने अपना शरीर त्याग दिया और गुरु शिष्य परंपरा का निर्वहन करते हुए उनके शिष्य मोहन गोपाल दास उर्फ मौनी बाबा ने इस संकल्प को आगे बढ़ाया और वे 1980 से मौन व्रत की साधना कर रहे हैं.

अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद 22 जनवरी को प्रभु श्री राम लला को पुनः अयोध्या के नवनिर्मित श्री राम जन्मभूमि मंदिर में विराजमान होंगे. जहाँ इस कार्यक्रम में पीएम समेत देश के कई बड़े दिग्गज शामिल होंगे लेकिन मौनी बाबा के लियाअयोध्या से किसी प्रकार का कोई आमंत्रण नहीं मिला है. इसी के बाद से मौनी बाबा धरने पर बैठ गए हैं.

पुलिस ने दिया आश्वासन 

वहीं मौनी बाबा के धरने पर बैठने के बाद दतिया कलेक्टर संदीप माकिन ने अपने कर्मचारियों को बाबा को मनाने पहुंचाया, लेकिन मौनी बाबा अपने हठ पर अडिग रहे. उन्होंने लिखकर बताया कि या तो अयोध्या जाएंगे, अन्यथा प्राणों को त्याग देंगे. शाम ढलने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बाबा को मनाने का प्रयास किया. फिलहाल बाबा एसपी के आश्वासन पर धरने से उठ गए हैं. उन्हें आश्वासन दिया गया है कि उन्हें अयोध्या पहुंचाया जाएगा.

इसी के साथ दतिया पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने इस मामले पर कहा हम कलेक्टर साहब से बात करके अयोध्या प्रशासन तक मौनी बाबा की बात पहुंचाएंगे और बाबा को अयोध्या पहुंचाने का प्रबंध करेंगे जिससे उनकी वर्षों की तपस्या पूरी हो सके.

Also Read- जानिए राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में क्यों नहीं जा रहे हैं चारों शंकराचार्य ?.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here