15 अगस्त पर पीएम मोदी का अलग-अलग तरह की पगड़ी पहनने का क्या है राज

PM Modi wearing turban on August 15
Source- Google

15 अगस्त को भारत आज़ादी का जश्न मनाता है और इस मौके पर भारत के प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर पर झंडा फहराते हैं तो वहीं देशवासियों को भी संबोधित करते हैं लेकिन इस खास मौके पर पीएम कुछ अलग ही तरह के लुक में नजर आते हैं. इन खास मौके पर पीएम पगड़ी पहनते हैं और इन्ही पगडियों की वजह से पीएम आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको पीएम मोदी के पगडियों के बारे बताने जा रहे हैं.

Also Read-76वां स्वतंत्रता दिवस: भारत के इन प्रधानमंत्रियों को नहीं मिला लालकिले से झंडा फहराने का मौका?.

2014

साल 2014 में प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी ने के स्वतंत्रता दिवस पर जो पगड़ी पहनी थी वो राजस्थान की जोधपुरी पगड़ी में नजर आए थे. लाल रंग की इस पगड़ी के किनारे पर हरे रंग की डिजाइन बनी हुई थी,

2015

साल 2015 के स्वतंत्रता दिवस में पीएम मोदी ने जो पगड़ी पहनी थी वो डार्क पीले रंग के साफे से बनी हुई थी, जिस पर मल्टी कलर लकीरें भी खींची हुई थीं.

2016

साल 2016 के स्वतंत्रता दिवस पर पीएम ने गुलाबी और पीले रंग के साफे से बनी पगड़ी में पहनी थी

2017

2017 के स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी लाल और पीले रंग की पगड़ी पहनी थी.  इस पगड़ी में सुनहरी रंग की लकीरें भी बनी हुई थीं, जो इसे दिखने में काफी खुबसूरत थी.

2018

2018 के स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री ने केसरिया और लाल रंग का साफा चुना था. जिसपर सितारे जड़े थे. प्रधानमंत्री ने तब कहा था कि केसरिया बहादुरी और निस्वार्थ भाव का प्रतीक है

2019

साल 2019 में प्रधानमंत्री मोदी ने मल्टी कलर पगड़ी पहनी थी और इस पगड़ी को पहनने का राज 2019 में एनडीए की केंद्र दूसरी बड़ी जीत थी तो वहीँ 15 अगस्त 2019 को पीएम मोदी बहुरंगी राजस्थानी पगड़ी में नजर आए, जो जीत का प्रतीक है.

2020

2020 में पीएम मोदी ने केसरिया और क्रीम रंग का साफा पहना था.

2021 

2020 में पीएम मोदी ने केसरिया और क्रीम रंग का साफा पहना था. 2021 में प्रधानमंत्री मोदी ने कोल्हापुरी फेटा स्टाइल पगड़ी पहनी थी. इसे गुरू रवींद्रनाथ टैगोर के लुक से जोड़ा गया था.

2022 

वहीं 2022 में पीएम ने क्रीम रंग के साफे में नजर आए थे. साथ ही उनके इस साफे पर तिरंगे का प्रिंट भी बना हुआ था, जो हर घर तिरंगा अभियान से मेल खाता था.

2023

77वें स्वतंत्रता दिवस की तो पीएम मोदी ने मल्टी कलर राजस्थानी स्टाइल पगड़ी पहनी थी साथ में  ऑफ-व्हाइट कुर्ता, सफेद पैंट और पॉकेट स्क्वायर वाली जैकेट पहनी थी. वहीं इस पगड़ी को राजस्थान में विधानसभा चुनाव से जोड़ा गया है.

Also Read-Independence Day 2023 Wishes: देशभक्ति का जज्बा जगाना है तो अपनों को भेजें ये खास संदेश. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here