Sirohi Road Accident: सिरोही में भीषण सड़क हादसा, परिवार के छह लोगों की मौत, चार साल का मासूम भी नहीं बचा

Sirohi Road Accident Rajasthan
Source: Google

Sirohi Road Accident: राजस्थान के सिरोही जिले में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के छह सदस्यों की जान चली गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। यह हादसा नेशनल हाईवे-27 पर आबूरोड के किवरली क्षेत्र में हुआ, जब तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे ट्रॉले से टकरा गई। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग बुरी तरह से फंस गए।

और पढ़ें: Lucknow News: लखनऊ के रहमानखेड़ा में 92 दिन की तलाश के बाद बाघ पकड़ा गया, 25 शिकार कर चुका था आतंक का पर्याय

गुजरात से लौट रहा था परिवार, सफर बना आखिरी यात्रा (Sirohi Road Accident)

मृतक परिवार गुजरात के अहमदाबाद से जालोर लौट रहा था। कार में सवार सभी लोग रात करीब तीन बजे यात्रा कर रहे थे, जब अचानक उनकी कार एक भारी ट्रॉले से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन इलाज के दौरान दो और लोगों ने दम तोड़ दिया।

Sirohi Road Accident Rajasthan
Source: Google

क्रेन से निकाले शव, कार के परखच्चे उड़ गए

घटना की सूचना मिलते ही सिरोही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह से ट्रॉले में फंस गई थी। पुलिस ने क्रेन और गैस कटर की मदद से कार को काटकर शवों और घायलों को बाहर निकाला। करीब 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।

मम्मी-पापा के साथ मासूम बच्चा भी हादसे का शिकार

इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के छह सदस्यों की जान चली गई, जिनमें एक मासूम बच्चा भी शामिल है। मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है:

  • नारायण प्रजापत (58)
  • उनकी पत्नी पोशी देवी (55)
  • बेटा दुष्यंत (24)
  • कार चालक कालूराम (40)
  • यशराम (4)
  • जयदीप पुत्र पुखराज प्रजापत

वहीं, पुखराज प्रजापत की पत्नी दरिया देवी (35) गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज सिरोही अस्पताल में चल रहा है।

हादसे से जालोर में छाया मातम, प्रशासन ने दिए मदद के आदेश

इस दुर्घटना ने जालोर जिले को शोक में डुबो दिया है। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन ने शोक संतप्त परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

Sirohi Road Accident Rajasthan
Source: Google

हादसे की जांच जारी, ट्रॉला चालक से पूछताछ

सिरोही पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और ट्रॉला चालक से पूछताछ की जा रही है। अब तक की जांच में सामने आया है कि तेज रफ्तार और लापरवाही इस भीषण दुर्घटना की वजह बनी। प्रशासन इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दे रहा है।

सवाल उठाते हादसे: सड़क सुरक्षा पर फिर चर्चा

इस घटना ने सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों के खतरों को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ दी है। हाईवे पर तेज गति से चलने वाले वाहन अक्सर जानलेवा साबित होते हैं, और यह हादसा उसी का एक और उदाहरण है।

और पढ़ें: Sambhal Violence में फेंके गए ईंट-पत्थर अब पुलिस चौकी के निर्माण में होंगे इस्तेमाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here