सोनिया गांधी की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती…

सोनिया गांधी की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती…

कांग्रेस नेता और रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की तबियत आज अचानक बिगड़ गई है. इसके चलते उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोनिया गांधी की को लेकर अस्पताल ने अपडेट जारी कर दिया है और बताया है कि फिलहाल सोनिया गांधी की हालत बिल्कुल ठीक है. और  अभी वो अस्पताल में ही भर्ती हैं.

बुखार के चलते अस्पताल में कराया गया भर्ती

गंगाराम अस्पताल का कहना है कि सोनिया गांधी को बुखार के चलते दो मार्च को ‘चेस्ट मेडिसीन’ विभाग के प्रमुख डॉक्टर अरूप बसु और उनकी टीम की निगरानी में भर्ती कराया गया था. इस हेल्थ बुलेटिन में कहा गया, “सोनिया गांधी चिकित्सकों की निगरानी में हैं और उनकी जांच की जा रही है. उनकी हालत स्थिर है.”

ALSO READ: कैंब्रिज में राहुल गांधी ने मोदी सरकार के नीतियों की तारीफ करते हुए पीएम पर साधा निशाना…

विदेश में हैं बेटे राहुल गांधी

गौरतलब है कि सोनिया गांधी की तबीयत खराब को लेकर अहम बात यह है कि इस समय राहुल गांधी बाहर हैं. राहुल गांधी ब्रिटेन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देने गए हैं. बता दें कि सोनिया गांधी की तबीयत इससे पहले भी खराब हो चुकी है. कोरोनावायरस होने के चलते सोनिया गांधी की तबीयत आए दिन खराब रहती है.

ALSO READ: राहुल गांधी ने की राजनीति, छात्रों के सामने भारत सरकार पर लगाया आरोप…

जनवरी में भी हुईं थीं भर्ती

फिलहाल सोनिया गांधी की तबीयत स्थिर है. इससे पहले जनवरी में भी उनकी तबियत खराब हुई थी. 5 जनवरी को भी उन्हें सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती किया गया था उस दौरान उन्हें वायरल फीवर हुआ था. कुछ ऐसे ही इस बार भी सोनिया को बुखार हुआ है. हालांकि उस दौरान कुछ ही दिनों में सोनिया गांधी अस्पताल से वापस आ गई थीं. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here