Srinagar Blast: दिल्ली के लाल किले में हुए हालिया धमाके का माहौल अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बीते दिन यानी 14 नवंबर को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) से एक दिल दहला देने वाली खबर आई, जहां श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन (Nowgam Police Station) में धमाका हुआ, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 29 लोग घायल हो गए।
नौगाम पुलिस स्टेशन में ब्लास्ट
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र में स्थित नौगाम पुलिस थाने में शुक्रवार रात एक तीव्र विस्फोट हुआ। इस भयानक घटना में नौ लोगों की जान गई जिसमे 1 एसआईए कर्मचारी, तीन एफएसएल कर्मी, दो क्राइम सीन फ़ोटोग्राफ़र, मजिस्ट्रेट टीम के दो राजस्व अधिकारी और एक दर्जी घायल हुए। इसके अलावा, 27 पुलिस अधिकारी, दो राजस्व अधिकारी और आसपास के इलाके के तीन नागरिक घायल हुए। विस्फोट की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि इसके प्रभाव को कई किलोमीटर दूर तक महसूस किया गया, आसपास के घरों की दीवारें तक हिल गईं।
यह विस्फोट उस समय हुआ जब पुलिस और फोरेंसिक विशेषज्ञ हरियाणा (Haryana) के फरीदाबाद (Faridabad) से हाल ही में बरामद किए गए ‘व्हाइट-कॉलर टेरर मॉड्यूल’ (White-Collar Terror Module) के मामले में एकत्रित विस्फोटकों के नमूनों को निकालने में लगे थे। तभी अचानक से एक विस्फोट हो गया जिसने पूरे थाने को हिला कर रख दिया।
फरीदाबाद से जाँच के लाया गया था विस्फोटक
वही इस घटना को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए विस्फोट को “मात्र एक दुर्घटना” बताया है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी (DGP) नलिन प्रभात ने स्पष्ट किया कि यह विस्फोट कोई साज़िश या आतंकवादी हमला नहीं था। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब पुलिस और फ़ोरेंसिक टीमें हाल ही में हरियाणा के फ़रीदाबाद से ज़ब्त किए गए विस्फोटकों (अमोनियम नाइट्रेट) के नमूने एकत्र कर रही थीं।
फ़रीदाबाद से बरामद विस्फोटकों को नौगाम पुलिस स्टेशन के एक खुले क्षेत्र में सुरक्षित रखा गया था। नमूना लेने के दौरान, यह दुर्भाग्यपूर्ण विस्फोट हुआ, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई। वही अधिकारियो ने बताया कि ये विस्फोटक एक रसायन और रीजेंट बरामद किए गए जो “सफेदपोश आतंकवादी मॉड्यूल” मामले से जुड़े थे, जिसकी जाँच चल रही थी।
देश में कड़ी सुरक्षा को लेकर बात
वही इस ब्लास्ट को लेकर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती ने नौगाम बम विस्फोट पर ट्वीट करते हुए लिखा, “नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए दुखद विस्फोट से मुझे गहरा दुख हुआ है, जिसमें नौ अनमोल जानें चली गईं और कई अन्य घायल हो गए।” उन्होंने आगे कहा कि यह घटना दर्शाती है कि हमारी सुरक्षा के लिए हमारे पुलिसकर्मियों को किन कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मृतकों और घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इसके अलवा कई बड़े नेताओ का बयान भी सामने आया है। जिन्होंने इस घटना पर दुःख जताया है और x पर पोस्ट करके देश की सुरक्षा पर ध्यान केन्द्रित करने को कहा है।
