चाय वाले ने तो उड़ा दिया गर्दा! 20 हजार की EMI पर मोपेड खरीदने की खुशी में DJ पर उड़ा दिए 60 हजार रुपए

Tea Seller Murari Lal Kushwaha
Source: Google

शौक की कीमत और जिद का अंजाम नहीं देखा जाता”…ये कहावत अब तक सिर्फ सुनी ही गई होगी, लेकिन अब मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Madhya Pradesh, Shivpuri) के एक शख्स ने इस कहावत को लोगों के सामने पेश किया है। दरअसल यहां एक चाय बेचने वाला शख्स 90 हजार रुपये की लूना बाइक (Luna bike) खरीदने बाइक शोरूम गया। उसने ₹20,000 की डाउनपेमेंट कर लोन पर मोपेड खरीदी (Tea seller bought Moped)। इसके साथ ही उसने नए वाहन खरीदने का जश्न मनाने का अनोखा तरीका अपनाया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। खबर है कि उसने मोपेड खरीदी और फिर उसे घर लाने के लिए डीजे पर ₹60,000 खर्च कर दिए।

और पढ़ें: MBBS सीट पाने के लिए धर्म परिवर्तन और फर्जी निवास का इस्तेमाल करने वाले छात्रों को छोड़नी पड़ी सीट, जानें क्या है पूरा मामला

TOI के अनुसार, मुरारी लाल कुशवाह मध्य प्रदेश के शिवपुरी में चाय बेचते हैं। उन्होंने 20,000 रुपये का डाउनपेमेंट देकर लोन पर मोपेड खरीदा। हालांकि, उन्होंने इस उपलब्धि का जश्न पटाखे फोड़कर मनाया, डीजे किराए पर लिया और एक JCB खरीदी, जिसकी कीमत दोपहिया वाहन के लिए डाउनपेमेंट के रूप में चुकाई गई राशि से तीन गुना अधिक थी।

क्या है पूरा मामला? (Tea seller bought Moped)

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक चाय विक्रेता ने अपने अनोखे कारनामे से चर्चा बटोरी है। एक चाय विक्रेता ने 90,000 रुपये की लूना बाइक खरीदने के जश्न में 60,000 रुपये खर्च कर दिए। चाय विक्रेता लूना खरीदने के लिए क्रेन, बग्गी और डीजे के साथ बाइक शोरूम पहुंचा। लूना की पूजा करने के बाद चाय विक्रेता ने अपने साथियों के साथ ढोल और डीजे की धुन पर डांस किया और फिर बग्गी में सवार होकर क्रेन से लटकी लूना के साथ नाचते-गाते अपने घर पहुंचा। जिसने भी यह नजारा देखा वह हैरान रह गया।

मुरारी लाल कुशवाह ने क्यों मनाया जश्न?

पुरानी शिवपुरी मोहल्ले के नीलगर चौराहा निवासी मुरारी कुशवाह (Tea seller Murari Lal Kushwaha) की चाय की दुकान है। मुरारी कुशवाह ने 90 हजार रुपए की लूना बाइक 20 हजार रुपए की डाउन पेमेंट पर फाइनेंस कराई थी, अब उसे हर महीने 3 हजार रुपए की किस्त देनी होगी। लेकिन 90 हजार रुपये में लूना बाइक खरीदने के लिए मुरारी ने क्रेन, बग्गी और डीजे पर 60 हजार रुपए खर्च कर दिए।

चाय बेचने वाले ने बताया कि उसने अपने बच्चों को खुश करने के लिए ऐसा किया। उनकी एक बेटी प्रियंका और दो बेटे राम और श्याम हैं। तीन बच्चों के पिता ने कहा, “मुझे खुशी है कि मैं अपने परिवार का भरण-पोषण करता हूँ। हर जश्न मेरे बच्चों को खुश करने का एक तरीका है।”

पुलिस ने जब्त किया डीजे उपकरण

हालांकि यह कुशवाहा के लिए खुशी की बात थी, लेकिन पार्टी अधिकारियों को पसंद नहीं आई। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने डीजे उपकरण जब्त कर लिए। उन्होंने मुरारी और डीजे चलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ शोर मचाने की शिकायत भी दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने तीन साल पहले अपनी बेटी के लिए 12,500 रुपये का मोबाइल लोन पर खरीदा था। हालांकि, उन्होंने इस खरीद का जश्न मनाने के लिए 25,000 रुपये खर्च कर दिए।

और पढ़ें: Pinky Haryan: भीख मांगकर भरती थी पेट, बौद्ध भिक्षु ने बदल दी जिंदगी और अब बन गई डॉक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here