बिजली ट्रिपिंग की शिकायतों के बीच खुद ही सफाई के लिए खंभे पर चढ़ गए शिवराज के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

बिजली ट्रिपिंग की शिकायतों के बीच खुद ही सफाई के लिए खंभे पर चढ़ गए शिवराज के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

बीजेपी शासित मध्यप्रदेश की सियासत में इन दिनों उठा पटक का दौर जारी है। विपक्षी पार्टी के साथ-साथ सत्ताधारी पार्टी के कई नेताओं के बयान ने पिछले दिनों मध्यप्रदेश की सियासत में सरगर्मी बढ़ा दी थी। लेकिन अब स्थिति सामान्य बताई जा रही है। इसी बीच मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के एक अनोखे अंदाज ने सबको आकर्षित किया है। 

ट्रिपिंग की शिकायतों के बीच उन्हें एक ट्रांसफॉर्मर पर चिड़िया का घोसला दिखा, जिसके बाद उन्होंने सीढ़ी मंगाई और खुद ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ कर झाड़ियां हटाई। उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

मुख्यालय के सामने ही मेंटेनेंस में लापरवाही

दरअसल, राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बीते दिन शुक्रवार को मोतीझील स्थिति बिजली कंपनी के मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों से शहर में हो रही ट्रिपिंग की शिकायतों के बारे में जानकारी ली। इस पर अफसरों ने बताया कि लोड़ बढ़ने और पशु-पक्षियों के कारण ट्रिपिंग हो जाती है। 

जिसके बाद प्रद्युम्न सिंह तोमर मुख्यालय से बाहर निकले तो उन्हें मोतीझील के सामने लगे ट्रांसफॉर्मर पर चिड़िया का घोसला दिखा। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। 

मंत्री ने कहा, जब मुख्यालय के सामने ही मेंटेनेंस में लापरवाही दिखाई जा रही है तो बाकी शहर में क्या होल होगा? इसके बाद उन्होंने सीढ़ी मंगवाई और सबके सामने ट्रांसफार्मर पर चढ़े और वहां से झाड़ियां हटाई।

‘मैं परवाह नहीं करता कौन क्या कहा?’

प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट कर अपनी उस तस्वीर को शेयर किया। उन्होंने कहा,’ यह छोटे-छोटे सकारात्मक प्रयास ही व्यवस्थाओं के बदलाव में महत्वपूर्ण होते हैं। मैं हर कार्य को स्पर्श कर उसकी अनुभूति और अनुभव के साथ सीखने समझने की कोशिश करता हूं। मैं परवाह नहीं करता कौन क्या कहेगा? कौन क्या सोचेगा? सदैव मेरा उद्देश्य यही रहता है, हम और क्या अच्छा कर सकते है?’

मंत्री ने आगे कहा कि ‘समस्त समाज को अपने विचार और कर्मों से क्या सकारात्मक संदेश दे सकते है, बस इन्ही भावनाओं के साथ मैंने नित-प्रतिदिन अपनी कमियों के सुधार के लिए सजग और संकल्पित रहना सीखा है। आज क्षेत्र भृमण के दौरान मोतीझील स्थित ट्रांसफार्मर के आस-पास व लाइन पर जमा कचरे को साफ कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है इन छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान रखा जाए, समय पर लाइन मेंटिनेंस व्यवस्था और साफ सफाई नियमित रूप की जाए।‘

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here