‘घुटन…मेरी आत्मा कह रही है…’ ये बड़ी बातें बोलकर दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा से ममता बनर्जी को दिया तगड़ा झटका

‘घुटन…मेरी आत्मा कह रही है…’ ये बड़ी बातें बोलकर दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा से ममता बनर्जी को दिया तगड़ा झटका

पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले ममता बनर्जी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जहां एक तरफ राज्य में बीजेपी ने ममता सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। तो वहीं दूसरी ओर दिग्गज नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला भी लगातार जारी हैं। शुक्रवार को TMC के वरिष्ठ नेता दिनेश त्रिवेदी ने भी राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया।

अब शामिल हो सकते हैं बीजेपी में…

जब राज्यसभा में बजट सत्र पर चर्चा हो रही थीं, इसी दौरान दिनेश त्रिवेदी ने ये बड़ा ऐलान किया। उन्होनें साथ में ये भी कहा कि पार्टी में घुटन हो रही है। वो बोले कि अब पार्टी और देशहित में से एक को चुनने का समय आ गया है। ये कहते हुए दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा से इस्तीफे की घोषणा कर दी। दिनेश त्रिवेदी का इस्तीफा TMC और ममता बनर्जी के लिए चुनाव से पहले एक तगड़ा झटका माना जा रहा है। खबरों की मानें तो वो अब जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

‘मेरी आत्मा कह रही है…’

राज्यसभा में दिनेश त्रिवेदी बोले कि हर व्यक्ति के जीवन में ऐसी घड़ी आती है, जब उसको अपनी अंतरआत्मा की आवाज सुनाई देती है। आज मेरी जिंदगी में भी वो घड़ी आ गई है। मैं अपनी पार्टी का आभारी हूं, जिसने मुझे यहां भेजा।

अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए दिनेश त्रिवेदी ने कहा- ‘जिस तरह से बंगाल में हिंसक घटनाएं हो रही हैं। मुझे ऐसा लगता हैं कि मैं इस पर क्या करूं? हम असल में जन्मभूमि के लिए ही हैं। पार्टी में हैं तो अनुशासन में बंधे है। मुझे घुटन महसूस होती है कि मैं कुछ क्यों नहीं कर पा रहा। मुझे आज मेरी आत्मा कह रही है कि यहां पर बैठ-बैठे आप अगर चुपचाप रहो और कुछ नहीं कर सकते, तो इस्तीफा दे दो। मैं आज यहां से इस्तीफा दे रहा हूं। बंगाल की जनता के लिए मैं काम करता रहूंगा।’

त्रिवेदी ने कहा कि मैं यहां पर बैठकर सोच रहा था कि हम राजनीति में आते क्यों है? देश के लिए आते हैं क्योंकि वहीं सर्वोपरि है। अपने इस्तीफा का ऐलान करते हुए उन्होनें पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ भी की। उन्होनें कहा कि आज हम देख रहे हैं कि देश की परिस्थिति क्या है। पूरी दुनिया हमारी ओर देख रही है। महामारी के दौर में दुनिया ने देखा कि भारत कैसे इनसे आगे निकलेगा। सबने मिलकर इसका अच्छे से सामना किया, लेकिन नेतृत्व पीएम मोदी का था।

ममता बनर्जी को लग रहे बड़े झटके

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को लगातार झटके दे रही है। बीजेपी कई TMC के नेताओं को अपने पाले में ला चुकी है। ममता बनर्जी के नेतृत्व से निराश होकर कई बड़े विधायक और मंत्री भगवा झंडा थाम चुके हैं। बीते दिनों विधायक और पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी समेत TMC के 5 बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो गए थे।

रह चुके हैं रेल मंत्री

वैसे आपको जानकारी के लिए बता दें कि दिनेश त्रिवेदी रेल मंत्री के तौर पर भी काम कर चुके हैं। मनमोहन सरकार के दौरान वो रेल मंत्री थे। 1980 में त्रिवेदी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे। फिर 1990 में उन्होनें जनता दल में चले गए। 1998 में ममता बनर्जी ने जब तृणमूल कांग्रेस पार्टी बनाई, तब दिनेश त्रिवेदी उनके साथ खड़े थे। बीते साल अप्रैल में ही उन्होनें राज्यसभा की सदस्यता ग्रहण की थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here