मानसिक और शरीरिक शोषण से परेशान आकर उत्तर प्रदेश की एक महिला जज ने चीफ जस्टिस से मांगी इच्छा मृत्यु

CJI DY Chandrachud
Source- Google

उत्तर प्रदेश की एक महिला जज ने इच्छामृत्यु की मांग की है और ये मांग एक चिट्टी लिखकर की गयी है. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस चिट्टी को लेकर CJI डी वाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से रिपोर्ट तलब की है और एक बड़ा आदेश दिया है.

Also Read- गाजियाबाद में ‘श्री’ शब्द की वजह से बवाल, हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने की मुस्लिम नेता की पिटाई. 

जानिए क्या है पूरा मामला 

इच्छामृत्यु मांग वाली जो चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उस चिट्ठी के मुताबिक यूपी की एक महिला जज ने यौन प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए इच्छामृत्यु की मांग की है. ये महिला जज बांदा ज़िले में तैनात है और इस महिला जज का नाम जज अर्पिता साहू है जिसने चिट्ठी लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की है और दावा किया है कि एक पोस्टिंग के दौरान ज़िला जज और उनके करीबियों ने उनके साथ मानसिक और शरीरिक शोषण किया साथ ही ये भी दावा ये भी है कि जिला जज ने उसे रात में मिलने का दबाव बनाया.

इसी के साथ इस चिट्ठी में ये भी कहा है कि उसने इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश समेत अन्य सम्बंधित अधिकारियों से इस मामले की शिकायत की लेकिन किसी ने भी उससे एक बार ये नहीं पूछा कि आख़िर हुआ क्या है. वहीँ अब महिला जज ने अपनी शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से निराशा ज़ाहिर करते हुए चिट्ठी लिखकर इच्‍छामृत्‍यु की मांग की.

महिला जज ने मांगी इच्छमृत्यु

महिला जज ने अपनी चिट्ठी में ये भी लिखा कि वो बेहद उत्साह से जज की परीक्षा देकर न्यायिक सेवा में आई थी, लेकिन उसे भरी अदालत में दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा. चिट्ठी लिखकर महिला जज ने कामकाजी महिलाओं से कहा कि वह भी यौन उत्पीड़न के साथ जीना सीख लें. बेहद कड़ी भाषा में महिला जज ने लिखा कि वह जज होने के बावजूद अपने आप को न्याय नहीं दिला पा रही हैं.

CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने उठाया ये बड़ा कदम 

वहीँ अब इस वायरल चिट्ठी पर CJI डी वाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से रिपोर्ट तलब की है. CJI ने सुप्रीम कोर्ट सेकेट्री जनरल अतुल एम कुरहेकर को इलाहाबाद हाई कोर्ट प्रशासन से स्टेटस रिपोर्ट मांगने का आदेश दिया साथ ही सेकेट्री जनरल ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को पत्र लिखकर महिला जज द्वारा दी गई सारी शिकायतों की जानकारी मांगी. इसके साथ ही शिकायत से निपटने वाली आंतरिक शिकायत समिति के समक्ष कार्यवाही की स्थिति के बारे में भी पूछा आपको बता दें, CJI डी वाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने ये कदम सोशल मीडिया पर चिट्ठी वायरल होने के बाद उठाया है.

Also Read- श्रीकृष्‍ण जन्‍मभूमि और शाही ईदगाह विवाद पर हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला, सर्वे की दी मंजूरी. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here