मुश्किलों में फंसी सीमा हैदर, SSB के एक्शन से मच गया हडकंप

seema haider case
Source- Google

पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, सीमा हैदर भारतीय युवक सचिन नाम के एक शख्स के प्यार में पाकिस्तान से भारत आ गयी. जिसके बाद अवैध तरीके से भारत आने पर  उनसे पूछताछ हो रही है. वहीं अब खबर है कि सीमा हैदर की वजह से सीमा सुरक्षा बल (SSB) ने एक करवाई की है.

Also Read- सीमा-अंजू के बाद अब रॉन्ग नंबर वाली love Story आई सामने, दुबई के रास्ते भारत आया पाकिस्तानी शख्स. 

SSB के दो जवान हुए सस्पेंड

जानकारी के अनुसार, सीमा हैदर द्वारा गैर-कानूनी तरीके से भारत आने के बाद सीमा सुरक्षा बल (SSB) ने अपने दो जवानों को सस्पेंड कर दिया गया. ये वो जवान थे जो नेपाल-भारत सीमा पर वाहनों की चेकिंग करते थे और अवैध तरीके से भारत में आने वाले लोगों को पकड़ते थे.

बस की जांच सही तरीके से न करने में रहे विफल  

वहीं जिन जवानों को सस्पेंड किया गया है उनमे से एक जवान का नाम सुजीत कुमार वर्मा है और वो 43वीं बटालियन के इंस्पेक्ट रैंक का है. वहीं जिस दूसरे जवान को सस्पेंड किया गया है वो कांस्टेबल के पद पर है और उसका नाम चंद्र कमल कलिता है. इन दोनों कर्मचारियों की ड्यूटी यूपी के सिद्धार्थ नगर में भारत-नेपाल सीमा पर लगी हुई थी. कहा जाता है कि जिस बस से सीमा ने एंट्री ली उसकी जांच इन दोनों लोगों ने ही की थी. वहीं अब इन दोनों जवानों को लापरवही के आरोप में सस्पेंड किया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार, सीमा हैदर नेपाल के रास्ते होकर भारत आई है जिसकी वजह से नेपाल-भारत सीमा पर तैनात दो जवानों द्वारा सुरक्षा में चूक के कारण ये करवाई की गयी है. वहीं सीमा हैदर के पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आने की खबर सोशल मीडिया और मीडिया चैनल के माध्यम से पता चली. वहीँ जब ये कहानी सोशल मीडिया और मीडिया चैनल के शो का हिस्सा बनी तब जाकर अब इस मामले पर करवाई की गयी है.

 इस वजह से हुई जाँच में चूक

इस मामले पर एसएसबी ने एक आंतरिक जांच कमेटी बनाई और जांच शुरू कर दी और अब जांच के दौरन ही करवाई की जा रही है. वहीं एसएसबी के सूत्रों ने इस मामले को लेकर कहा है कि सीमा द्वारा भारत की सीमा में दाखिल होना एक मानवीय चूक है साथ ही ये भी कहा कि दोनों देशों के बीच ओपन बॉर्डर है, और दूसरा यह कि दोनों देशों के बीच बिना वीजा के यात्रा होती है. जिसकी वजह से भारत में एंट्री लेने वाले हर व्यक्ति की जांच कर पाना काफी मुश्किल होता है.

गृह मंत्रालय अंडर आती है SSB

आपको बता दें, एसएसबी यानी सीमा सुरक्षा बल भारत के केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आता है. वहीँ सीमा सुरक्षा बल काम देश के पूर्वी हिस्से पर भारत-नेपाल के बीच बनी 1751 किलोमीटर की सीमा की निगरानी करना है.

Also Read- ISIS से सीखी कट्टरता और अल्लाह-हू-अकबर चिल्लाते हुए आरिफ ने मां-बहन को काट डाला. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here