UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें एक पत्नी और पति के बीच इंस्टाग्राम रील्स को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला थाने तक पहुंच गया। यह मामला सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और उसके परिवारों पर असर को लेकर एक उदाहरण बन गया है। दरअसल, पत्नी इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने की शौकीन थी, लेकिन जब पति ने इस पर रोक लगाई, तो मामला इतना बढ़ा कि पत्नी ने सीधे पुलिस के पास जाकर पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।
फॉलोवर्स कम होने पर हुआ विवाद– UP News
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, महिला के इंस्टाग्राम अकाउंट से दो फॉलोवर्स कम होने के बाद पति-पत्नी के बीच झगड़ा शुरू हो गया। पत्नी का कहना था कि जब वह घर के कामों में व्यस्त होती है तो वह इंस्टाग्राम पर रील्स नहीं बना पाती और उसके फॉलोवर्स कम हो जाते हैं, जिससे उसका मूड खराब हो जाता है। वहीं, पति ने आरोप लगाया कि पत्नी सोशल मीडिया पर ज्यादा वक्त बिताती है, जिससे घर के काम प्रभावित होते हैं और घर में तनाव बढ़ता है। यही वजह थी कि पति ने अपनी पत्नी से रील्स बनाने को लेकर रोकथाम की कोशिश की, जो अंततः एक बड़े विवाद में बदल गया।
काउंसलिंग के लिए भेजा गया दोनों को
यह मामला स्थानीय पुलिस थाने तक पहुंचा, जहां हापुड़ पुलिस अधिकारियों ने पति-पत्नी को महिला थाने में काउंसलिंग के लिए भेजा। काउंसलिंग के दौरान पत्नी ने पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम पर रील्स बनाना उसकी दिनचर्या का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका था, और जब पति ने उसे यह करने से मना किया, तो उसने देखा कि उसके फॉलोवर्स कम हो गए, जिससे वह परेशान हो गई। वहीं, पति ने यह आरोप लगाया कि पत्नी का इंस्टाग्राम की आदतों ने घर के बाकी कामों को प्रभावित किया है।
पति की शिकायत और स्थिति का विवरण
पति ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी इंस्टाग्राम पर अलग-अलग प्रकार के वीडियो बनाकर पोस्ट करती है, जिससे न सिर्फ घर के कामों में कमी आती है, बल्कि उसे भी यह लगता है कि पत्नी छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करती है। पति का कहना था कि जब पत्नी के फॉलोवर्स कम होते हैं, तो वह घर में क्लेश करती है और खाना भी नहीं खाती। पति ने यह भी बताया कि पत्नी इंस्टाग्राम की दीवानगी इस हद तक बढ़ चुकी थी कि अगर फॉलोवर्स कम हो जाते थे, तो वह गुस्से में आकर झूठे दहेज के मामले में फंसाने की धमकी भी देती थी। पति ने यह भी बताया कि इससे पहले भी इस तरह के झगड़े दो बार हो चुके थे, लेकिन पत्नी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रही थी।
डीएसपी का बयान और समाधान
इस पूरे मामले पर हापुड़ के डीएसपी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बयान दिया कि दोनों के बीच झगड़ा इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने को लेकर था। पत्नी का आरोप था कि घर के कामों में व्यस्त होने की वजह से वह अपने इंस्टाग्राम पर रील्स नहीं बना पाती, जिससे उसके फॉलोवर्स कम हो जाते थे, जबकि पति का कहना था कि पत्नी के सोशल मीडिया की आदतों के चलते घर का काम प्रभावित हो रहा था। डीएसपी शर्मा ने बताया कि काउंसलिंग के बाद दोनों ने अपनी-अपनी गलतियों को स्वीकार किया और आपसी समझौते के बाद परिवारिक जीवन को फिर से खुशहाल बनाने का वादा किया।