Boxer Simrat Ghaziabad: गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित कैंब्रिज स्कूल की कक्षा 8वीं की होनहार छात्रा सिमरत (Simrat) ने यूपी स्टेट सब-जूनियर चैंपियनशिप (UP State Sub Junior Championship 2025) में 36-38 किलोग्राम अंडर-14 कैटेगरी में स्वर्ण पदक हासिल कर एक बार फिर अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया है. अपनी इस उपलब्धि के साथ सिमरत ने न केवल अपने स्कूल और गाजियाबाद का नाम एक बार फिर रोशन किया है बल्कि नेशनल लेवल की प्रतियोगिता के लिए भी अपनी जगह पक्की कर ली है. उनकी यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण, फैमिली सपोर्ट और कोच के.के. (कृष्ण कांत) के कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है.
स्टेट लेवल पर सिमरत का शानदार प्रदर्शन
सिमरत ने यूपी स्टेट सब-जूनियर चैंपियनशिप में अपनी तेजी, तकनीक और आत्मविश्वास से सभी को प्रभावित किया. 36-38 किग्रा अंडर-14 कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीतने के बाद उन्होंने साबित कर दिया कि उम्र की कोई सीमा उनकी प्रतिभा को रोक नहीं सकती है. हाल ही में सिमरत ने CBSE Cluster 2025 में भी इसी कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था, अब स्टेट लेवल पर गोल्ड हासिल कर उन्होंने इतिहास रच दिया है.
UP State Sub Junior Championship 2025 में गाज़ियाबाद की सिमरत ने जीता गोल्ड। रेड कार्नर में सिमरत है…#UttarPradesh #Ghaziabad #UPStateSubJuniorChampionship2025 #Boxing #BoxingChampionship #Winner #GoldMedal #Nedricknews pic.twitter.com/e7UFmDj3DL
— Nedrick News (@nedricknews) July 23, 2025
सिमरत (Boxer Simrat Ghaziabad) ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच और परिवार को देते हुए कहा, मेरे कोच ने मुझे हमेशा सिखाया कि हार से डरने की जरूरत नहीं बल्कि उससे सीखकर आगे बढ़ना है. वह बताती हैं कि उनके परिवार का समर्थन उनके लिए सबसे बड़ा प्रेरणास्त्रोत रहा. और जिस दिन उनका फ़ाइनल मैच था उस दिन उनके कोच लगातार उन्हें निर्देश देते रहे, जो कि उनके लिए मैच जितने मे काफ़ी मददगार साबित हुआ.
कोच के.के. का मार्गदर्शन
सिमरत के कोच के.के. बताते हैं कि सिमरत एक दिन ओलंपिक ज़रुर खेलेगी और देश का नाम रोशन करेगी. सिमरत बिना रुके, थके कई घंटों की ट्रेनिंग लगातार करती हैं, जिसने उसकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनकी कड़ी ट्रेनिंग और रणनीतिक मार्गदर्शन ने सिमरत की प्रतिभा को निखारा है. कोच के.के. का कहना है कि “सिमरत एक अनुशासित और मेहनती खिलाड़ी हैं. उनकी लगन और जुनून उन्हें अलग बनाता है.” उन्होंने विश्वास जताया है कि सिमरत अब नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर भी शानदार प्रदर्शन करेंगी.
कैंब्रिज स्कूल इंदिरापुरम ने क्या कहा?
वहीं, कैंब्रिज स्कूल, इंदिरापुरम (Cambridge School Indirapuram) ने हमेशा अपने छात्रों के समग्र विकास पर ध्यान दिया है. स्कूल की प्रिंसिपल और प्रबंधन ने सिमरत की इस उपलब्धि पर गर्व जताया. सिमरत की इस उपलब्धि पर स्कूल की ओर से कहा गया कि हमारे छात्रों की यह उपलब्धि पूरे स्कूल के लिए गर्व का क्षण है. हम अपने छात्रों को ऐसी शिक्षा और अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो उन्हें अपने सपनों को साकार करने में मदद करें.
2023 में भी छा गई थीं सिमरत
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब सिमरत (Boxer Simrat Ghaziabad) ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. वर्ष 2023 में भी उन्होंने CBSE Cluster में स्वर्ण पदक जीता था, जो उनकी आज की उपलब्धियों की नींव है. उनकी निरंतर मेहनत और कोच के.के. की ट्रेनिंग ने उन्हें नेशनल लेवल तक पहुंचाया है. सिमरत का सपना अब नेशनल और इंटरनेशनल मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करना है.
और पढ़ें: CBSE Cluster 2025 Winners: गाजियाबाद के अंगद और सिमरत ने जीता गोल्ड, अब नेशनल लेवल पर गाड़ेंगे झंडे
परिवार के लिए गर्व का पल
आपको बता दें कि सिमरत की मां, पुनीत कौर अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस करते हुए परमात्मा को धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा, “सिमरत का यह सफर देखकर मुझे बहुत खुशी होती है. उसकी मेहनत और लगन उसे इस मुकाम तक लाई है.” सिमरत के पिता गोरखनाथ जी ने भी उनकी इस उपलब्धि पर मिठाइयां बांटी और बेटी पर गर्व जताया. गाजियाबाद की सिमरत की इस उपलब्धि ने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं. इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उनकी स्वर्ण पदक जीत की खबर को स्कूल समुदाय और प्रशंसकों ने खूब सराहा है.
नेशनल लेवल पर कोहराम मचाने को तैयार हैं सिमरत
अब नेशनल लेवल की प्रतियोगिता में भी सिमरत अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. उनकी मेहनत, आत्मविश्वास और कोच के मार्गदर्शन ने उन्हें एक उभरती हुई स्टार खिलाड़ी बनाया है. सिमरत का सपना है कि वह एक दिन अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन करें. गाजियाबाद की इस होनहार बेटी से सभी को बड़ी उम्मीदें हैं और वो निश्चित रूप से अपने जुनून और प्रतिभा के दम पर भविष्य में और भी ऊंचाइयों को छूएगी.
सिमरत की यह उपलब्धि न केवल उनके लिए बल्कि उनके कोच, पूरे गाजियाबाद और कैंब्रिज स्कूल के लिए गर्व का विषय है.
Nedrick News की टीम उन्हें नेशनल लेवल पर शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करती है!