UPSC Aspirant Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों UPSC aspirant मानवी श्रीवास्तव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मानवी ने बेहद ईमानदारी और भावनात्मक अंदाज़ में बताया कि UPSC की तैयारी ने उनकी ज़िंदगी पर क्या असर डाला है। वीडियो में मानवी कहती हैं कि उन्होंने पिछले पांच साल पूरी तरह सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी में लगा दिए, लेकिन अब यह सफर उन्हें अंदर से तोड़ चुका है।
“दोस्त छोड़ दिए, मुस्कान छोड़ दी… अब खुद को नहीं पहचानती” (UPSC Aspirant Viral Video)
वीडियो में मानवी कहती हैं –
“सब कहते हैं कि तैयारी के दौरान सब छोड़ दो — दोस्तों से मिलना, घूमना, सोशल मीडिया, सब कुछ। मैंने भी यही किया। लेकिन अब इसका असर मुझ पर दिखने लगा है। इस अकेलेपन और मानसिक संघर्ष में मैंने खुद को खो दिया है।”
वो आगे कहती हैं कि अब वह तैयारी छोड़कर कॉर्पोरेट सेक्टर में लौटना चाहती हैं, लेकिन उन्हें अपना रिज्यूमे बनाना भी मुश्किल लग रहा है।
“मुझे लगता है जैसे मैं खुद को जानती ही नहीं। मैंने अपनी जवानी के साल इस तैयारी में लगा दिए — जन्मदिन, हंसी, दोस्तों के साथ वक्त, सब कुर्बान कर दिए। अब जब अपने बारे में कुछ लिखने की बारी आई, तो मैं एक लाइन भी नहीं लिख पा रही। जैसे मेरा आत्मविश्वास कहीं खो गया है।”
मानसिक स्वास्थ्य पर बोलीं मानवी – “खुद को मत खोना”
मानवी श्रीवास्तव ने वीडियो के अंत में अन्य UPSC aspirants और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों से एक बेहद जरूरी अपील की। उन्होंने कहा कि
“अगर आप अपने सपनों के लिए खुद को दुनिया से अलग कर रहे हैं, तो याद रखिए — खुद को खोना मत। जब यह सब खत्म होगा, तब आपको खुद की सबसे ज़्यादा ज़रूरत होगी।”
उनका यह संदेश हजारों छात्रों के दिल को छू गया, जो इस कठिन सफर से गुजर रहे हैं।
लोगों ने कहा – “यह हर UPSC अभ्यर्थी की कहानी है”
मानवी के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं थम नहीं रही हैं।
एक यूजर ने लिखा –
“जो इस दौर से गुजरता है, वही इस दर्द को समझ सकता है।”
दूसरे यूजर ने कमेंट किया –
“चार असफल प्रयासों के बाद मैं भी यही महसूस करता हूं। UPSC ने मुझे अंदर से खत्म कर दिया — मेरे शौक, शरीर और दिमाग तीनों थक चुके हैं।”
एक और यूजर ने लिखा –
“जो कुछ तुमने कहा, वो हर यूपीएससी उम्मीदवार की कहानी है। तुम्हारे शब्द बहुत सच्चे लगे।”
वहीं, कुछ ने अपने डिप्रेशन और मानसिक संघर्ष को भी साझा किया। एक यूजर ने लिखा –
“तैयारी ने मुझे भयानक डिप्रेशन में डाल दिया है। जैसे अंदर से मर चुका हूं, बस कभी-कभी मुस्कुरा लेता हूं ताकि लोग पहचान न लें।”
लोगों ने दिया साथ, कहा – “थोड़ा रुक जाओ, खुद पर भरोसा रखो”
जहां कई लोगों ने मानवी की भावनाओं से खुद को जोड़ा, वहीं सैकड़ों यूजर्स ने उन्हें धैर्य और आत्मविश्वास बनाए रखने की सलाह भी दी।
किसी ने लिखा – “ये सफर कठिन है लेकिन तुम अकेली नहीं हो।”
एक और यूजर ने कहा – “UPSC एक परीक्षा है, ज़िंदगी नहीं। खुद को प्राथमिकता दो।”
वीडियो ने छुआ लाखों दिल
मानवी श्रीवास्तव का यह वीडियो अब तक 6.4 हजार से ज्यादा लोगों द्वारा लाइक किया जा चुका है और लगातार शेयर किया जा रहा है। कई युवा इसे अपने जीवन की हकीकत बताते हुए कह रहे हैं कि यह वीडियो उस “अदृश्य दर्द” को आवाज़ देता है, जिसे अक्सर समाज नहीं देख पाता।
