Varanasi News: वाराणसी की कचहरी मंगलवार, 16 सितंबर को जंग का मैदान बन गई, जब वकीलों ने बड़ागांव थाने से आरोपी को लेकर पहुंचे सब-इंस्पेक्टर मिथिलेश प्रजापति और सिपाहियों पर हमला कर दिया। दिन-दहाड़े हुई इस मारपीट ने पूरे परिसर में अफरा-तफरी मचा दी। दरोगा मिथिलेश को बुरी तरह पीटा गया, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। फिलहाल उनका इलाज BHU ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है, जबकि तीन-चार सिपाही भी घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।
क्या था मामला, जिससे भड़के वकील? Varanasi News
मामला एक पुराने जमीनी विवाद से जुड़ा है। कुछ दिन पहले बड़ागांव थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था। पुलिस ने दोनों ही पक्षों का चालान किया था। इनमें एक पक्ष से एक वकील भी शामिल था। आरोप है कि उसी दौरान SI मिथिलेश प्रजापति ने उस वकील को हिरासत में लेकर उससे बदसलूकी और मारपीट की थी।
वाराणसी कहचहरी परिसर में सब इंस्पेक्टर मिथलेश प्रजापति को पीटते वकीलों के समूह का CCTV सामने आया !!
दरोगा की हालत गंभीर, ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी
10 नामजद, 50 अज्ञात वकीलों पर हुई FIR https://t.co/aKCICwFekW pic.twitter.com/l6S2d7oNo6
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 17, 2025
इसी बात से नाराज़ वकीलों ने मौका देखकर सबक सिखाने की ठान ली। जब दरोगा एक आरोपी को लेकर कचहरी पहुंचे, तो पहले से तैयार दर्जनों वकीलों ने उन्हें घेर लिया और अचानक हमला बोल दिया। मारपीट की यह घटना कचहरी में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें दरोगा पर लात-घूंसे बरसाते हुए वकील साफ नजर आ रहे हैं।
कैसे हुआ रेस्क्यू, क्या हालत है घायलों की?
मारपीट के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह दरोगा को वकीलों से छुड़ाया और पहले दीनदयाल अस्पताल, फिर BHU ट्रामा सेंटर भेजा गया। उनके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। वहीं तीन से चार सिपाही भी हमले में घायल हुए हैं।
घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों से उनका हालचाल जाना। डॉक्टरों के मुताबिक, SI मिथिलेश की हालत फिलहाल स्थिर है लेकिन निगरानी जरूरी है।
पूरे जिले में मचा हड़कंप, प्रशासन मौके पर
जैसे ही यह खबर फैली कि कचहरी में वकीलों ने पुलिसकर्मियों की पिटाई की है, डीआईजी शिवहरी मीणा और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे। उनके साथ कई थानों की पुलिस फोर्स भी पहुंची और परिसर को घेरा गया।
दोनों अधिकारियों ने वकीलों से अपील की कि वे शांति बनाए रखें। साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा भी दिया गया। बनारस बार और सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारी भी प्रशासन के संपर्क में हैं और उन्होंने भी हमले की निंदा करते हुए दोषी वकीलों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही।
कचहरी में भारी पुलिस बल तैनात
घटना के बाद वाराणसी कचहरी में सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस और PAC की तैनाती कर दी गई है। फिलहाल माहौल शांत जरूर है, लेकिन तनाव अब भी बना हुआ है। प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
आगे क्या?
पुलिस ने CCTV फुटेज की जांच शुरू कर दी है और हमले में शामिल वकीलों की पहचान की जा रही है। जल्द ही इस मामले में FIR दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई हो सकती है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वो वकील हों या आम नागरिक।
और पढ़ें: India US Trade Deal: कौन हैं ब्रेंडन लिंच? जो भारत-US ट्रेड डील को नई दिशा देने पहुंचे दिल्ली