वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी ने जेल से ही लगा दी गुहार- 'पत्नी की हत्या कर देंगे जिहादी'

वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी ने जेल से ही लगा दी गुहार- 'पत्नी की हत्या कर देंगे जिहादी'

वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी (Jitendra Tyagi) फिर से सुर्खियों में हैं। दरअसल, उन्होंने जेल से ही एक अजीब तरह की गुहार लगाई है। उन्होंने जेल से ही अपनी पत्नी की हत्या की आशंका जाहिर की है और मदद की गुहार लगाई है। त्यागी (Jitendra Tyagi Allegation) का आरोप है कि उनकी पत्नी की जिहादी हत्या कर देंगे। त्यागी ने न्याय की गुहार लगायी है। 

जानकारी है कि त्यागी ने आशंका जताई है अपनी पत्नी फरहा फातिमा की हत्या की साथ ही कई मौलानाओं के साथ ही इसमें यूपी पुलिस (UP Police) के शामिल होने तक का आरोप जड़े हैं। पत्नी और पूरे परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है। हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच (Haridwar Hate Speech) के केस में जितेंद्र त्यागी अरेस्ट किए गए हैं। 

जितेंद्र नारायण त्यागी के ट्विटर अकाउंट से कहा गया कि ‘मैं जेल में हूं, उधर मेरी पत्नी को मौलानाओं ने मारपीट कर अपने घर से बाहर निकाल दिया. उनका साथ दिया यूपी पुलिस के मुसलमान ASI ज़ैदी ने. आपलोग मेरे परिवार का साथ दें, जिहादी मेरी पत्नी की हत्या भी कर सकते हैं. वह मेरे परिवार को डरा रहे हैं. मैं जेल में बंद हूं, आप लोग ही न्याय करें.’ जितेंद्र त्यागी ने एक प्रार्थना पत्र भी शेयर किया है। 

हुआ ये था कि हरिद्वार में एक धर्म संसद आयोजित हुआ जिसमें जहरीले बोल बोलने के आरोपी बनाए गए  यति नरसिंहानंद और जितेंद्र त्यागी को अरेस्ट किया गया है उत्तराखंड़ पुलिस की तरफ से और हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में दोनों आरोपियों को रखा गया है। जितेंद्र त्यागी पर आईपीसी की धारा 153 (ए), 298 के तहत एक्शन लिया गया है। यति नरसिंहानंद के अगेंट्स आईपीसी की धारा 295 (ए) और 509 के तहत एक्शन लिया गया है। 

त्यागी के अलावा स्वामी धर्मदास, साध्वी अन्नपूर्णा, सिंधु सागर महाराज और यति नरसिंहानंद के अगेंट्स हेट स्पीच मामले में केस दर्ज है। पुलिस कहती है कि यति नरसिंहानंद को उसके अगेंट्स दर्ज तीसरे मुकदमे की वजह से अरेस्ट किया गया जिसमें महिलाओं पर उसने आपत्तिजनक टिप्पणी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here