West Bengal: दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान आया जल सैलाब, दो मिनट में उत्सव का माहौल बदला मातम में

West Bengal: दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान आया जल सैलाब, दो मिनट में उत्सव का माहौल बदला मातम में

माल नदी में सैलाब आने से 7 की मौत

बुधवार 5 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) में विजयादशमी की रात बड़ा हादसा हो गया। जलपाईगुड़ी के माल नदी (Mal River) में दुर्गा विसर्जन के दौरान अचानक नदी का जलस्तर ऊपर हो जाने से बाढ़ की स्थिति बन गई, जिस कारण 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 40-50 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। इस दौरान लोगों को पानी में डूबता देख कुछ युवा तेजी से सैलाब के बीच छलांग लगाते दिखे। उन्होंने जान पर खेलकर लोगों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन सैलाब के आगे उनका कोई भी प्रयास काम नहीं आया।

Also read- ममता दीदी के बदले-बदले मिजाज, मोदी जी की दीवानी हुई दीदी : Mamata Banerjee on PM Modi

रेस्क्यू कार्य जारी

प्रशासन की तत्परता और जेसीबी (JCB) की मदद से राहत तथा बचाव कार्य शुरू हो चूका है। नदी के बीच खड़ी गाड़ी में जो लोग फंसे थे उन्हें जेसीबी की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया। पहाड़ों पर तेज गति से हो रहे पानी के कारण, नदी का बहाव बहुत तेज़ हो गया था। जिस कारण लोगों को नदी से बाहर निकालने में काफी समस्या हो रही है। जो लोग पानी में बह गए थे उनमें से कुछ लोग काफी दूर जाकर एक टापू पर पहुंच गए, जिन्हें बचाने के लिए प्रशासन की टीम रातभर रेस्क्यू अभियान चलाती रही। जलपाईगुड़ी की डीएम (DM) मौमिता गोदरा बसु पूरे हालात पर निगरानी बनाई हुई हैं। घायलों को माल सुपर स्पेशियलिटी और माल महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो मिनट में उत्सव का माहौल बदला मातम में

आपको बता दे की माल नदी एक पहाड़ी नदी है। नदी का जलस्तर बढ़ने पर प्रशासन ने अनाउंसमेंट किया था, इसके बावजूद पानी का बहाव इतना तेज था कि एक से दो मिनट में ही पानी लोगों तक पहुंच आया। इससे प्रशासन और लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला। थोड़ी देर पहले जहां उत्सव का माहौल था, वहां सैलाब ने पलभर में इस उत्सव के माहौल को चीख पुकार में बदल दिया। चारों तरफ लोगों के चिल्लाने की आवाज आ रही थी। विसर्जन के कारण यहां भारी भीड़ थी। नदी के दोनों किनारों पर लोगों का जमावड़ा लगा था। जानकारी के मुताबिक 13 लोगों को नदी के दूसरे किनारे से रेस्क्यू किया गया है।

Also read- WB SSC Scam: अर्पिता मुखर्जी के घर से छापेमारी में अब तक ये हुआ बरामद, 500 करोड़ कैश, गोल्ड समेत इतने और खजाने जब्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here