90 मिनट की स्पीच में क्या-क्या बोले पीएम मोदी, जानिए भाषण की 10 बड़ी बातें

10 big things in PM modi speech
Source- Google

भारत को आज़ाद हुए 76 साल हो गए हैं और आज 15 अगस्त 2023 को भारत 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. वहीं इस मौके पर देश के हर जगह में झंडा फहराया जा रहा है तो वहीं इस मौके पर भारत के पीएम ने भी लाल किले की प्राचीर पर झंडा फहराया और देशवासियों को संबोधित किया. वहीं अपने 90 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने देश के विकास से लेकर कई सारे विषयों पर बात की. वहीं इस पोस्ट के जरिये हम आपको पीएम मोदी के 90 मिनट के भाषण में बोली गयी 10 अहम बातों के बारे में बताने जा रहे हैं.

Also Read-76वां स्वतंत्रता दिवस: भारत के इन प्रधानमंत्रियों को नहीं मिला लालकिले से झंडा फहराने का मौका?.

पीएम ने लाल किले की प्राचीर से देश को किया संबोधित

देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, 2014 में मैंने परिवर्तन का वादा किया था. आप देश वासियों ने मुझ पर भरोसा किया. 2019 में आपने फिर मुझे आर्शीवाद दिया. मैं आपका हर सपना पूरा करुंगा. मैं अगली 15 अगस्त को फिर आपके सामने आऊंगा. मैं आपके लिए ही जीता हूं. मैं अगर पसीना बहाता हूं तो आपके लिए बहाता हूं. क्योंकि आप ही मेरा परिवार है. मैं आपका दुख नहीं देख सकता.

परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण को बताया बीमारी

इसी के साथ पीएम ने कहा कि परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण देश की बीमारी हैं जिनको खत्म करना बेहद जरूरी है. पीएम ने ये भी कहा कि समय की मांग तीन बुराइयों से लड़ने की है- भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण. मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता रहूंगा. हमारे देश को परिवारवाद ने नोंच लिया है. तीसरी बुराई तुष्टीकरण की है. इसने हमारे देश पर दाग लगा दिया है. हमें इन तीन बुराइयों के खिलाफ पूरे सामर्थ्य के साथ लड़ना है. इन तीन बुराइयों से मुक्ति पाना है.

प्राकृतिक आपदा पर भी बोले पीएम

पीएम मोदी ने कहा, इस बार प्राकृतिक आपदा ने देश के अनेक हिस्सों में अकल्पनीय संकट पैदा किए. जिन परिवारों ने इस संकट को सहन किया है मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं. राज्य-केंद्र सरकार मिलकर उन सभी संकटों से मुक्त होकर तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ेंगी, ये विश्वास दिलाता हूं.

पीएम ने की विकास पर बात

पीएम मोदी ने कहा, देश में रेल आधुनिक हो रही है तो वंदे भारत ट्रेन भी आज देश के अंदर काम कर रही है. गांव-गांव पक्की सड़कें बन रही हैं तो इलेक्ट्रिक बसें, मेट्रो की रचना भी आज देश में हो रही है. आज गांव-गांव तक इंटरनेट पहुंच रहा है. आज भारत पुरानी सोच, पुराने ढर्रे को छोड़ करके, लक्ष्यों को तय करके, लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए चल रहा है. जिसका शिलान्यास हमारी सरकार करती है, उसका उद्घाटन भी हम अपने कालखंड में ही करते हैं. हमारे देश में 25 साल से चर्चा हो रही थी कि नई संसद बने, लेकिन ये मोदी है…समय के पहले नई संसद बना के रख दिया. ये काम करने वाली सरकार है, निर्धारित लक्ष्यों के साथ काम करने वाली सरकार है.

पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

वहीं पीएम ने अपना भाषण शुरू करते हुए देशवासियों को परिवारजन कहा. जहाँ पीएम ने देशी में आज़ादी में शहीद हुए लोगों के बलिदान को याद किया तो वहीं पीएम ने ये भी कहा कि पूरा देश मणिपुर के साथ है समाधान शांति से ही निकलेगा. इसी के साथ पीएम ने सरकार के 10 साल काम के काम का हिसाब दिया और भारत को 5 साल में टॉप-3 अर्थव्यवस्था में लाने की गारंटी दी.

पीएम ने ये भी कहा कि 2047 में भारत का विकसित तिरंगा फहराएगा. शहर में किराए पर रहने वालों को होम लोन में छूट मिलेगी. जन औषधि केंद्र की संख्या बढ़कर 25 हजार होगी गांव में 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य हमरी सरकार का है जो जल्द ही पूरा हुआ.  15 हजार करोड़ की विश्वकर्मा योजना शुरू होगी. इसी के साथ पीएम ने भ्रष्ट्राचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण पर प्रहार किया और देशवासियों को खास सन्देश दिया.

Also Read-Independence Day 2023 Wishes: देशभक्ति का जज्बा जगाना है तो अपनों को भेजें ये खास संदेश. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here