शादी से लेकर पूजा और रीति-रिवाज तक, सिख धर्म में बदल जाएंगे ये नियम

Impact of UCC on Sikhs
Sourec- Google

Impact of UCC on Sikhs Details in Hindi – भारत में यूनिफार्म सिविल कोड (UCC) को लागू करने की चर्चा इस समय जोरों  पर है. जहाँ देश की मोदी सरकार ने इस यूनिफार्म सिविल कोड (UCC) को जरुरी बताया है तो वहीं देश कि कई विपक्षी पार्टी इस यूनिफार्म सिविल कोड (UCC) का विरोध कर रही है. दरअसल, यूनिफार्म सिविल कोड (UCC) को लेकर विपक्षी पार्टियों का कहना है कि इस UCC के लागू होने के बाद बीजेपी हिंदुत्व की राजनीती करेगी और इस वजह से विपक्षी पार्टियां इस UCC का विरोध कर रही है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि इस UCC से सिख धर्म पर क्या असर पड़ेगा.

Also Read- हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, सबके नियम बदलेंगे, किस धर्म पर कितना होगा UCC का असर. 

सिख धर्म पर क्या होगा इस UCC का असर

जहाँ इस UCC को लेकर बहस छिड़ी है कि इस UCC का असर निजी कानूनों पर पड़ेगा और इस UCC को लागू करने के बाद हिन्दू धर्म दूसरे धर्म के लोगो पर थोप दिया जा सकता है. इसी के साथ सिख धर्म (UCC Impact in Sikhism) में भी इस UCC का असर पड़ेगा. इस UCC के लागू होने के बाद सिख धर्म में शादियों, तलाक, प्रॉपर्टी का बंटवारा, धार्मिक प्रथाएं जैसे कई सारे नियमों में बड़ा बदलाव हो जायेगा.

सिखों का आनंद मैरिज एक्ट हो जायेगा खत्म

सिख में UCC लागू होने के बाद आनंद मैरिज एक्ट को खत्म हो जायेगा. दरअसल, सिखों की शादी संबंधित कानून 1909 के आनंद विवाह अधिनियम के अंतर्गत आते हैं. लेकिन इसमें कोई भी तलाक का कोई प्रावधान नहीं है. ऐसे में तलाक के लिए उनपर हिंदू विवाह अधिनियम लागू होता है. लेकिन अगर UCC आता है तो एक सामान्य कानून के तहत आनंद विवाह अधिनियम भी खत्म हो सकता है.

Impact of UCC on Sikhs

जहाँ सिखों की शादी संबंधित कानून 1909 के आनंद विवाह अधिनियम के तहत होती है लेकिन इस अधिनियम में तलाक का प्रवधान नहीं है तब तलाक के मामले में सिखों पर हिन्दू मैरिज एक्ट के नियम लागू होते हैं लेकिन यूसीसी लागू होने के बाद नियम बदल सकते हैं.

सिखों के प्रॉपर्टी वाले पर्सनल लॉ में होगा बदलाव 

सिखों में पर्सनल लॉ के आधार पर प्रॉपर्टी के बंटवारे होते हैं. वहीं इसी के साथ UCC आया तो इस नियम में भी बदलाव हो सकता है.

सिख धर्म के धार्मिक प्रथाएं और रीति-रिवाज में होगा बदलाव 

वहीं सिख धर्म में विशिष्ट धार्मिक प्रथाएं और रीति-रिवाज हैं. वहीं UCC आने पर सारे नियम जब एक जैसे हो जाएंगे तब UCC सिखों सहित सभी समुदायों की धार्मिक भावनाओं और प्रथा पर इस UCC का गहर असर पड़ सकता है.

जानिए क्या है यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC)

यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) का मतलब है कि, भारत में रहने वाला हर नागरिक जो किसी भी धर्म, जाति के ताल्लुक रखता हो या किसी भी लिंग का हो UCC लागू होने के बाद इन सबके लिए एक समान कानून होगा. इसी के साथ देश में जब से ये सिविल कोड लागू होगा तब से विवाह, तलाक, बच्चा गोद लेना और संपत्ति के बंटवारे जैसे विषयों में सभी नागरिकों के लिए एक जैसे नियम लागू हो जाएंगे.

Also Read- दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क वाला देश बन गया भारत, जानें पहले नंबर पर कौन है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here