शाहरुख़ से लेना है बदला, अंकिता को दिलाना है नयाय…आखिर क्यों मासूम सी अंकिता को जिन्दा जला दिया ?

शाहरुख़ से लेना है बदला, अंकिता को दिलाना है नयाय…आखिर क्यों मासूम  सी अंकिता को जिन्दा जला दिया ?

आखिर कब तक जलती रहेंगी पेट्रोल से हमारी बेटियां ? 

  • फोन पर बात करने से इनकार किया तो जिंदा जला दिया… 
  • झारखंड के दुमका में 12वीं छात्रा अंकिता की निर्मम हत्या…
  • अंकिता का हत्यारा शाहरुख हुआ गिरफ्तार…
  • हिरासत में लिए जाने के बाद शाहरुख क्यों मुस्कुरा रहा है ?

क्या है पूरा मामला ?

सोती हुई मासूम सी अंकिता (Dumka Ankita Death Case) को पेट्रोल डाल जिन्दा जला डाला। अंकिता की कहानी बेहद दर्द नाक है जिसने झारखण्ड ही नहीं पुर देश की नीव को हिला डाला आज फिर एक बेटी हुई एक तरफे प्यार की शिकार। अंकिता 12 वीं में पढ़ने वाली 17  साल की छात्रा थी जिसे एक तरफा प्यार में पागल एक युवक शाहरुख हुसैन जिन्दा जला दिया। मासूम अंकिता को उस वक्त पेट्रोल डालकर आग लगा दी जब वह अपने घर में सोई हुई थी। दरअसल पांच दिन पहले मंगलवार सुबह शाहरुख अंकिता के घर पहुंचा और खिड़की से अंकिता पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले करके भाग गया. इस घटना ने अंकिता को बुरी तरह जला दिया था… पहले तो उसका इलाज दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चला, बाद में रिम्स रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान अंकिता ने दम तोड़ दिया।

आखिर क्यों दरिंदे शाहरुख़ ने अंकिता को जिन्दा जला दिया ? 

एक तरफ़ा प्यार में पागल आशिकों के कांड आए दिन सामने आते हैं लेकिन दरिंदगी की ये कहानी बड़ी बे-तुकी सी लगती है। हुआ कुछ यूँ की, आरोपी शाहरुख ने कहीं से अंकिता का नंबर निकाल लिया था और वो उससे दोस्ती करने के लिए बोल रहा था।  अंकिता ने दोस्ती करने से मना कर दिया। जिसके बाद आक्रोश में आकर शाहरुख़ ने इस घटना को अंजाम दिया। हालांकि, मरने से पहले अंकिता ने पुलिस और मजिस्ट्रेट को अपना बयान दर्ज करा दिया था। जिसमें अंकिता ने शाहरुख़ (Ankita Death Accused Shahrukh Arrest) की सारी पोल-पट्टी खोल दी थी। शाहरुख द्वारा बार-बार परेशान करने की बात भी अंकिता ने पुलिस को बताई। इस हादसे के ठीक बाद आरोपी शाहरुख को मृतका का बयान लेकर पुलिस ने हिरासत में ले लिया था पर मनचले की हरकत देख खुद पुलिस वाले भी दंग रह गए। 

आखिर क्यों दरिंदे शाहरुख़ ने अंकिता को जिन्दा जला दिया ? 

17 साल की नाबालिग को खिड़की से पेट्रोल डाल कर जिंदा जलाने वाला शख़्स जैसे ही हिरासत में लिया गया शाहरुख का मुस्कुराता हुआ चहरा वायरल होने लगा। हत्यारे शाहरूक के चेहरे पर ना तो कोई शिकन है और ना ही कोई अफसोस। उसकी बेशर्मी की तस्वीर सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा और भड़क गया जिसके बाद दुमका में हालात खराब होने लगे। हलाकि अंकिता के बयान के बाद एक बात तो साफ़ की शाहरुख़ को कड़ी से कड़ी सजा होने से कोई नहीं रोक सकता।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here