डोडा आतंकी हमले में क्यों आ रहा है DSP शेख आदिल का नाम, क्या DSP की गद्दारी की वजह से शहीद हुए जवान, जानें पूरा सच

Why DSP Sheikh Adil's name coming up in Doda terror attack
Source: Google

जम्मू-कश्मीर में पिछले महीने से आतंकी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। डोडा जिले में अब तक अलग-अलग आतंकी हमलों में कई जवान शहीद हो चुके हैं। 16 जुलाई 2024 को डोडा में हुए आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी और सेना के एक कैप्टन समेत 4 जवान शहीद हुए थे। इससे पहले 8 जुलाई को कठुआ में हुए आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हुए थे और 5 घायल हुए थे। घाटी में बढ़ती इन आतंकी घटनाओं के बीच भारतीय सुरक्षा बलों ने जम्मू क्षेत्र में बड़ा सैन्य अभियान चलाया है। आतंकी संगठनों के सक्रिय सदस्यों के नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने दी है। लेकिन इस बीच पुलिस अधिकारी डीएसपी शेख आदिल मुस्ताक का नाम काफी चर्चित रहा है। उन पर आतंकियों के साथ मिलीभगत कर इस घटना को अंजाम देने का आरोप है।

और पढ़ें:उत्तर प्रदेश में बड़ा रेल हादसा, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 4 की मौत, 20 घायल 

DSP शेख आदिल पर लगे आरोप

सोश्ल मीडिया पर इन दिनों ये खबर तेज़ी से फ़ेल रही है की एक पुलिस अधिकारी DSP शेख आदिल मुस्ताक के कारण सेना के अधिकारी और जवान मारे गए हैं। यहाँ तक एक्स पर कई वेरिफाइड यूजर्स इस दावे से जुड़े ट्वीट्स कर रहे हैं।

भाजपा से जुड़े एक एक्स यूजर उत्तम मिश्रा ने अपने ट्वीट मे लिखा, ‘गद्दार पुलिस अधिकारी DSP शेख आदिल मुस्ताक के कारण हमारे सेना के अधिकारी और जवान मारे गए। कॉल रिकार्डिंग से हुआ है खुलासा..!!’

इसी तरह के ट्वीट कुछ अन्य सत्यापित खातों द्वारा भी साझा किए गए हैं जिन्हें आप यहां देख सकते हैं।

क्या है वायरल दावे की सच्चाई ?

इस पूरे वायरल दावे की सच्चाई को उजागर करने के लिए दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट पेश की गई है। जिसके अनुसार डीएसपी शेख आदिल से जुड़ा मामला अभी का नहीं बल्कि साल 2023 का है। इस रिपोर्ट में लाइव हिंदुस्तान के 22 सितंबर 2023 के एक लेख को भी सबूत के तौर पर पेश किया गया है जिसमें साफ है कि ये दावे बिना सच जाने पेश किए जा रहे हैं।

इस आर्टिकल की हेडलाइन थी- ‘आतंकवादी की मदद कर रहा था DSP और अफसर को फंसाया; खुलासे से कश्मीर में मचा हड़कंप’ 

आप चाहें तो इसे गूगल पर सर्च करके सच्चाई देख सकते हैं। यह साफ है कि डीएसपी शेख आदिल मुश्ताक को पिछले साल 2023 में गिरफ्तार किया गया था। डीएसपी पर आतंकी की मदद करने का आरोप था। इस रिपोर्ट से साफ पता चलता है कि यह खबर पूरी तरह से झूठी है।

और पढ़ें: राजस्थान में मौत वाला हनीमून, रेलवे ट्रैक पर सेल्फी ले रहे थे पति-पत्नी सामने से आ गयी ट्रेन, गहरी खाई में कूदें कपल और फिर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here