नक्सलियों पर सुरक्षा बलों द्वारा की गई कार्रवाई के बाद शनिवार को नक्सलियों ने तीन लोगों को अगवा कर लिया है। यह घटना छत्तीसगढ़ के बलरामपुर की है। जहां सड़क निर्माण में काम कर रहें दो कर्मचारियों सहित एक सब इंजीनियर को नक्सलियों ने अगवा किया है। निर्माण कार्य में इस्तेमाल हो रहे 6 वाहनों को भी नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
Subscribe our Youtube Channel: Click Here
गौरतलब है कि शनिवार को ही सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में कई नक्सलियों को मार गिराया है, जबकि चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बात की जानकारी एसपी अभिषेक मीना ने दिया। मीडिया से बात करते हुए एसपी ने बताया कि सुकमा में सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया। हालांकि पुलिस ने 11 से 15 नक्सली के मारे जाने का दावा कर रही है।
बता दें कि शुक्रवार को भी बीजापुर में सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए आठ नक्सलियों को मार गिराया था। इस अभियान में सीआरपीएफ, एसटीएफ और डीआरजी के संयुक्त दल शामिल है। इससे पहले 9 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला किया था। जिसमें नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के बस में धमाका किया। इस धमाके में 2 जवान शहीद हो गए थे और 28 जवानों के घायल हुए थे।
इस मामले में एन्टी नक्सली ऑपरेशन के स्पेशल डीजी डीएम अवस्थी ने जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर के खुतरु के पास नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के बस में धमाका दिया। जिससे 2 सुरक्षाबलों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 गंभीर रुप से घायल हुए हैं