नेपाल के प्रधानमंत्री इन दिनों तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं। इस दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री के पी ओली पीएम मोदी से मुलाकात की। इस बीच पीएम मोदी ने कहा कि नेपाल और भारत सुरक्षा मसलों पर एक दूसरे के साथ मजबूती से खड़े हैं।
Subscribe our Youtube Channel: Click Here
उन्होंने कहा कि हम खुली सीमाओं का दुरुपयोग नहीं होने देंगे। जिसे एक दूसरे के संप्रभुता और अखंडता पर आंच आए। पीएम ने कहा कि हम नेपाल और भारत के बीच रेलवे और पानी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। दोनो देश काठमांडु में नई रेल लाइन बनाने के लिए भी सहमत हुए है।
पीएम मोदी ने कहा कि वह पीएम ओली को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि नेपाल के विकास कार्य में भारत हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
बता दें कि इससे पहले नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली शनिवार को दिल्ली आए। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया। इस दौरे में नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थी।
इस मामले में विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि शिष्टमंडल स्तर की वार्ता शनिवार को ही होगी। इस वार्ता में दोनों देशों के बीच कई विकास परियोजनाओं की उद्घाटन किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि शनिवार को ही नेपाल प्रधानमंत्री के पी ओली विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और गृह मंत्री राजनाथ भी अलग अलग मुलाकात करेंगे।
इस दौरान ओली उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू से भी मुलाकात की। ओली उत्तराखंड के पंतनगर में स्थित जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भी जाएंगे जहां उन्हें विज्ञान में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा जाएगी।
इस दौरे को इसलिए भी महत्वपूर्व बताया जा रहा है कि क्यों कि प्रधानमंत्री बनने के पी शर्मा ओली अपने पहले विदेश दौरे की शुरुआत भारत से कर रहे है। पिछले दिनों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी नेपाल दौरे पर थे। जिसे लेकर भारत में तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे। खबरों की माने तो पिछले कुछ सालों से ठंडे पड़े सार्क सम्मेलन के मद्देनजर पाकिस्तान नेपाल के जरिए इस सम्मेलन को फिर से आयोजित करना चाहता था जिस वजह से पाक पीएम ने नेपाल का दौरा किया था।