हैदाराबाद में एक न्यूज चैनल की एंकर ने सुसाइड कर लिया है। इस न्यूज एंकर का नाम वी. राधिका रेड्डी है। राधिका ने अपने प्लैट के 5वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। हैदराबाद के इस प्लैट में राधिका अपने माता-पिता के साथ रहती थी। बता दें कि राधिका रेड्डी तेलुगू न्यूज चैनल V6 में काम करती थी। और इन दिनों डिप्रेशन थी।
Subscribe our Youtube Channel: Click Here
यह घटना रविवार रात करीबन 10.30 बजे की है। पुलिस के मुताबिक राधिका अपने ऑफिस से घर लौटी। जिसके बाद राधिका सीधे बिल्डिंग के पांचवे फ्लोर पर चली गई और वहां से कूद गई। पुलिस ने बताया कि पांचवे फ्लोर से कूदने की वजह से राधिका के सर में गहरी चोट लगी और शरीर में कई जगह फैक्चर भी थे। जिस वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच चल रही। शुरुआती जांच में ये मामला आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में राधिका के फोन कॉल्स की डिटेल्स भी खंगाल रही है। इस बीच राधिका के पिता मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं रात में राधिका का इतजार कर रहा था कि तभी जोरो की आवाज आई। बाहर निकल कर देखा तो राधिका की डेडबॉडी जमीन पर पड़ी थी।
इस दौरान घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामत हुई है। इस नोट में राधिका ने अपनी सुसाइड की वजह डिप्रेशन बताया है। राधिका रेड्डी ने लिखा है कि मेरा दिमाग ही मेरा दुश्मन है। मैं डिप्रेशन में हूं इसलिए मैं खुदखुशी कर रही हूं। इसके अलावा मेरे पास मौत की कोई वजह नहीं है।
बता दें कि 6 महीने पहले ही राधिका अपने पति से तलाक लेने के बाद अपने मां-बाप के साथ रह रही थी। इस वजह से भी राधिका डिप्रेश थी। राधिका का एक 14 साल का बेटा भी है जो कि फिजिकली चैलेंज्ड है।