भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले 6 दिसम्बर को पहले मैच के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नाम की घोषणा हुई. टीम में 12 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.जबकि गुरुवार को पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन किया जाएगा.बीसीसीआई द्वारा जारी की गयी इस लिस्ट में भारतीय गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार,उमेश यादव और कुलदीप यादव को जगह नहीं दी गयी है.वहीं आलराउंडर रविंद्र जडेजा को भी बाहर रखा गया है. टीम ने एक बार फिर अनुभवी और भरोसेमंद स्पिनर आर अश्विन पर भरोसा जताया है.हालांकि चयनकर्ताओं के इस फैसले से कुछ क्रिकेट प्रेमी खुश नजर नहीं आ रहे.
इसकी वजह यह है कि अश्विन का ऑस्ट्रेलिया की तेज़ पिचों पर रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है.अश्विन का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 6 टेस्ट मैच में 21 विकेट लेने का है. ऐसे में उनका चयन कुलदीप यादव से पहले होना फैंस पचा नहीं पा रहे हैं.
अब जबकि टीम का चयन हो चुका है तो फैंस सोशल मीडिया पर लगातार टीम के इस फैसले को गलत बता रहे हैं.कुलदीप यादव के चयन की उम्मीद सबको इसलिए भी थी कि इंग्लैंड के दौरे पर यादव ने शानदार प्रदर्शन किया था.इसलिए अधिक उम्मीद जताई जा रही थी कि ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट से ही उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाएगी.जबकि ऐसा नहीं हो सका.
यादव के अलावा फेन्स भुवनेश्वर के बाहर किये जाने से भी हैरान है.क्योंकि भुवनेश्वर कुमार शानदार गेंदबाज़ी के साथ-साथ बल्लेबाज़ी भी बखूबी करना जानते है.ख़ासकर भुवनेशवर के टेस्ट टीम का हिस्सा होने से भारतीय गेंदबाज़ी के साथ बल्लेबाज़ी भी मज़बूत नज़र आती है.मध्य क्रम में कई बार भुवनेश्वर ने टीम के लिए उपयोगी पारियां खेली है.इसके साथ उन्होंने अपने करियर में विरोधी टीम को मैच के शुरुआती ओवर में हमेशा परेशान कर भारत को विकेट दिलाई है. बरहाल अब टीम का चयन हो चुका है तो मैच के परिणाम पर निर्भर करेगा कि चयनकर्ताओं ने इन खिलाड़ियों को बाहर करके सही फैसला लिया या नहीं?
भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान),अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), के एल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रविचंद्र अश्विन, मोहम्मद शमी,इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह.
(हसन हैदर)