देश के 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के आखिरी चरण में आज तेलंगाना और राजस्थान में वोटिंग शुरू हो चुकी है. देश की दोनों ही बड़ी पार्टियों ने राजस्थान के प्रचार-प्रसार में अपना पूरा दमखम लगा दिया. बता दें राजस्थान की 200 सीटों में 199 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है.एक सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन होने की वजह से मतदान नहीं हो रहा है. इसी चुनावी माहौल में एक तरफ जहां आरोप- प्रत्यारोपों का जोरदार सिलसिला देखने को मिला तो वहीं प्रत्याशियों पर भी कई हमलों की खबरें सामने आईं.ऐसे में राजस्थान के कपासन से विधायक और विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अर्जुनलाला जीनगर की कार पर रात में कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया.
मतदान के लिए आम जनता के साथ-साथ बड़ी हस्तियों ने भी वोट डाले, तो वहीं मतदान के लिए पहुंची राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने वोट डालने के शरद यादव के बयान को लेकर मीडिया से बात की राजे ने कहा कि आगे से ऐसा न हो इसलिए चुनाव आयोग को इस प्रकार की भाषा पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए.हमे लगता है कि इससे मेरा अपमान हुआ है और मुझे लगता है कि उनके इस बयान से हर नारी का अपमान हुआ है.शरद यादव ने कहा था कि वसुंधरा को आराम दो वह थक चुकी हैं. मोटी हो चुकी हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने वोट डालने के बाद कहा कि प्रत्येक वोट गिना जाता है और मायने रखता है. हमें आज इस बात को ध्यान में रखकर वोट डालना होगा कि आखिर इस देश को कौन आगे ले जा रहा है.
दूसरी तरफ वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री चेहरे को बहुमत मिलने के बाद ही पार्टी इस मसले पर चर्चा करेगी. वहीं, राजस्थान की सीएम वसुंधरा सुबह करीब साढ़े आठ बजे मतदान के लिए पहुंचीं. उन्होंने झालावाड़ जिले में बूथ संख्या 31A पर वोट डाला.सूबे के गृह मंत्री गुलाब चंद्र कटारिया मतदान के दिन सुबह सबसे पहले शिव मंदिर पहुंचे. मंदिर में उन्होंने शिवलिंग पर जल चढ़ाया और फिर पूजा अर्चना की. जिसके बाद ही वह वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंचे. वहीं, जोधपुर जिले की सरदारपुरा विस सीट में बूथ संख्या 103 पर एक 80 वर्षीय बुजुर्ग वोट डालने गईं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गयी.
दोनों राज्यों में मतदान के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने भी मतदाताओं से अपील की है कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतान्त्रिक पर्व में भाग ले.वहीं राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह अपने मत अधिकार का प्रयोग नहीं कर सकेंगे क्योंकि उनका नाम राज्य की मतदाता सूचि में नहीं जोड़ा गया है. राजस्थान में 10 बजे तक लगभग 10% तक वोटिंग हो गयी है.
(हसन हैदर)