Home अन्य अजब गजब उर्फी जावेद 2.0: दिल्ली की इस वायरल गर्ल के बारे में जानिए सबकुछ

उर्फी जावेद 2.0: दिल्ली की इस वायरल गर्ल के बारे में जानिए सबकुछ

0
उर्फी जावेद 2.0: दिल्ली की इस वायरल गर्ल के बारे में जानिए सबकुछ

उर्फी जावेद (Urfi javed) वो एक्ट्रेस जो अक्सर अपने अतरंगी फैशन सेंस की वजह से हर दम चर्चा में रहती है और आए दिन सोशल मीडिया पर उनकी कई सारी अंतरंगी ड्रेस वाली तस्वीर भी वायरल होती है. इसी बीच पर दिल्ली मेट्रो में उर्फी जावेद का दूसरा पार्ट नजर आया है. दरअसल, हाल ही में दिल्ली मेट्रो (Delhi metro viral girl) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ने उर्फी जैसे कपड़े पहने नजर आ रही है जिसके बाद इस लड़की की तुलना उर्फी जावेद  से की जा रही है और इस वजह से लड़की इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है कि क्यों इस लड़की ने उर्फी जावेद का  अवतार लिया है.

Also Read- World Piano Day 2023 : ये हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे पियानो, जिन्हें खरीदने में अच्छे-अच्छे रईसों के छूट जाएं पसीने…

जानिए कौन है उर्फी जावेद 2.0

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उर्फी जावेद 2.0 वाली  इस लड़की का नाम रिदम चन्ना (Rhythm Channa) है और इसकी  उम्र 19 साल है और ये लड़की खुद को एक मॉडल और एक्टर बताती हैं. वो पंजाब के फतेहगढ़ साहिब शहर की रहने वाली हैं और इस समय वो एक्टिंग स्कूल से कोर्स भी कर रही हैं और मॉडल बनने की राह पर हैं.

खुले विचारों की है ये लड़की 


वहीं अपने अतरंगी फैशन को लेकर रिदम ने बताया कि वो एक पारंपरिक परिवार से आती हैं लेकिन अपने खुले विचारों की वजह से परिवार से उनकी ज्यादा नहीं बनती. वहीं रिदम ने बताया कि वो एक पारंपरिक परिवार से आती हैं लेकिन अपने खुले विचारों की वजह से परिवार से उनकी ज्यादा नहीं बनती.

कपड़ो की वजह से पिंक लाइन मेट्रो में हुई दिक्कत

इसी के साथ रिदम ने कहा कि इन कपड़ो की वह से उन्हें सिर्फ पिंक लाइन मेट्रो में दिक्कत  हुई बाकि किसी भी मेट्रो में उनके कपड़ों को लेकर कुव्ह भी नहीं कहा गया. रिदम का कहना है कि वो उर्फी जावेद से प्रभावित नहीं हैं पर अपनी मर्जी के कपड़े पहनने में यकीन करती हैं.  उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है कि जो तस्वीरें वायरल हैं, वो उन्हीं की हैं. मेट्रो में बिंदास पोज में अपनी तस्वीरें डालने का उन्हें इतना शौक है, इसके लिए अलग सेक्शन बना रखा है.

इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट की है कई बोल्ड तस्वीरें पोस्ट

रिदम का कहना है कि वो उर्फी जावेद से प्रभावित नहीं हैं पर अपनी मर्जी के कपड़े पहनने में यकीन करती हैं. उनके इंस्टाग्राम पेज पर ऐसी ही बोल्ड तस्वीरें पोस्ट की है और मेट्रो में बिंदास पोज में अपनी तस्वीरें डालने का उन्हें इतना शौक है, इसके लिए अलग सेक्शन बना रखा है.

Also Read- World Piano Day 2023 : ये हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे पियानो, जिन्हें खरीदने में अच्छे-अच्छे रईसों के छूट जाएं पसीने….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here