Users का चकराया दिमाग, YouTuber Armaan Malik की दोनों पत्नियां एक-साथ हो गयी प्रेग्नेंट

Users का चकराया दिमाग,  YouTuber Armaan Malik  की दोनों पत्नियां एक-साथ हो गयी प्रेग्नेंट

यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों पत्नियां हुई प्रेग्नेंट

यूट्यूबर (youtuber) अरमान मलिक (Armaan Malik) इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं और ये चर्चा उनकी दो पत्नियां कृतिका (Kritika) और पायल (payal) के एक साथ प्रेगेंट (pregnant) होने को लेकर है. दरअसल, हैदराबाद के फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक में सोशल मीडिया पर अपनी दो पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक की बेबी बंप फ्लॉन्ट करती तस्वीरों को शेयर किया है। साथ ही यह खुशखबरी दी है कि वह दो बच्चों के पिता बनने वाले हैं। वहीं इस वजह से वो इस समय सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. 

Also Read- इंग्लिश स्पोकन कोर्स ने बनाई भारत के एक लड़के और इंडोनेशिया की एक लड़की की जोड़ी.

इंस्टाग्राम पर दी जानकारी 

अरमान ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनकी दो पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक एक जैसे कपड़ों में नजर आ रही हैं। तस्वीरों में दोनों प्रेग्नेंट हैं और बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। साथ पोज देते हुए अरमान ने तस्वीरों को कैप्शन दिया, “मेरा परिवार”

लोगों ने किया ट्रोल 

वहीं मलिक की पोस्ट की गयी फोटो उनके कई फॉलोअर्स को पसंद नहीं आई। अरमान मालिक द्वार शेयर की गयी इस तस्वीर में उनके फॉलोअर्स अजीब अजीब तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.  इस बीच, कुछ यूजर्स ने परिवार को बधाई देते हुए हार्ट इमोजी के साथ पॉजिटिव कमेंट भी किए। मलिक की पोस्ट को सोशल मीडिया पर 146,000 से अधिक लाइक मिले। 

जानिए कौन है अरमान मालिक 

अरमान मलिक एक लोकप्रिय यूट्यूबर और व्लॉगर हैं। वह अपने प्रशंसकों को अपने रोजाना जीवन के अपडेट रखने के लिए नियमित रूप से वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं। वहीं अरमान के इंस्टाग्राम पर 15 लाख और यूट्यूब पर 20 लाख फॉलोअर्स हैं।

2018 में की दूसरी शादी 

मलिक ने सुश्री पायल के साथ 2011 में शादी की थी और दोनों का चिरायु मलिक नाम का एक बेटा भी है। वहीं 2018 में, अरमान ने कृतिका से शादी की, जो उनकी पहली पत्नी की सबसे अच्छी दोस्त थीं। तब से ही ये चार सदस्यीय परिवार एक साथ रह रहा है। जहां कृतिका पहली बार मां बनने वाली हैं वहीं पायल दूसरी बार. पायल IVF के जरिए प्रेग्नेंट हैं. दोनों अपनी प्रेग्नेंसी को साथ में एन्जॉय कर रही हैं और एक दूसरे का ख्याल भी रखती हैं.

Also Read- दोनों हाथों से लिखने वाले अगस्त्य ने एक बार फिर रचा इतिहास, सबसे कम उम्र के बने मास्टर्स डिग्री होल्डर और भी कई प्रतिभाओं के हैं धनी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here