Home अन्य ऑटो 55 इंच स्मार्ट टीवी वो भी 25 हजार से कम दाम में! इन टॉप 3 मॉडल पर सबसे बड़ी छूट, ये मिस कर दिया तो हो जाएगा बड़ा नुकसान

55 इंच स्मार्ट टीवी वो भी 25 हजार से कम दाम में! इन टॉप 3 मॉडल पर सबसे बड़ी छूट, ये मिस कर दिया तो हो जाएगा बड़ा नुकसान

0
55 इंच स्मार्ट टीवी वो भी 25 हजार से कम दाम में! इन टॉप 3 मॉडल पर सबसे बड़ी छूट, ये मिस कर दिया तो हो जाएगा बड़ा नुकसान
Source: Google

Top 3 smart TVs under 25 thousands: आजकल स्मार्ट टीवी हर घर का अहम हिस्सा बन गए हैं और बड़ी स्क्रीन का आकर्षण खास तौर पर ग्राहकों को अपनी ओर खींचता है। अगर आप भी बड़ा और स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो 55 इंच का ऑप्शन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। अच्छी खबर यह है कि कई पॉपुलर ब्रैंड्स के 55 इंच के स्मार्ट टीवी (55 inch Smart TV) अब 25,000 रुपये से भी कम कीमत में उपलब्ध हैं और इन पर भारी डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। ये टीवी बड़े डिस्प्ले के अलावा Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम और 4K रेजॉल्यूशन जैसे फीचर्स ऑफर करते हैं। यहां हम आपको टॉप 3 मॉडल्स (Top 3 Smart TVs) के बारे में बता रहे हैं जिन पर इस समय सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है और जो आपके बजट में भी फिट बैठते हैं।

और पढ़ें: कार के साथ चाबी का भी कराएं इंश्योरेंस, वरना गाड़ी चोरी होने पर उठाना पड़ेगा भारी नुकसान

आइए जानते हैं इन टॉप 3 मॉडल्स के फीचर्स और ऑफर्स के बारे में और क्यों ये आपके अगले टीवी के लिए सबसे बेहतर विकल्प हो सकते हैं।

KODAK 7XPro Ultra HD (4K) LED Smart Android TV Top 3 smart TVs under 25 thousands

ब्रांडेड स्मार्ट टीवी को फ्लिपकार्ट से 24,999 रुपये की डिस्काउंटेड कीमत पर खरीदने का मौका है। 4K डिस्प्ले के अलावा इस टीवी में 40W क्षमता वाले स्पीकर दिए गए हैं। एंड्रॉयड टीवी में गूगल असिस्टेंट सपोर्ट दिया गया है और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट भी मिलता है। बेजल-लेस डिजाइन के अलावा यह HDR10+ को भी सपोर्ट करता है। यूजर्स प्राइम वीडियो से लेकर डिज्नी+ हॉटस्टार और यूट्यूब जैसे ऐप्स को एक्सेस कर सकते हैं।

KODAK 7XPro Ultra HD (4K) LED Smart Android TV
Source: Google

iFFALCON by TCL U64 Ultra HD (4K) LED Smart Google TV

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर यह टीवी 25,999 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है और अगर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट किया जाए तो इसकी कीमत 25,000 रुपये से कम होगी (Top 3 smart TVs under 25 thousands)। इस स्मार्ट टीवी में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4K रेजोल्यूशन वाला 55 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और यह गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 24W डॉल्बी ऑडियो सपोर्टेड स्पीकर दिए गए हैं और यह कई OTT ऐप्स को सपोर्ट करता है।

iFFALCON by TCL U64 Ultra HD (4K) LED Smart Google TV
Source: Google

SOLIQ Bezel-Less 4K Ultra HD Smart LED-TV 55SUHD23

Amazon द्वारा डिस्काउंट पर दिए जा रहे इस टीवी को ग्राहक सिर्फ 24,890 रुपये में खरीद सकते हैं। बेजल-लेस डिजाइन के अलावा इस टीवी में 4K डिस्प्ले और 2GB रैम के साथ 16GB स्टोरेज दी गई है। इसमें 40W आउटपुट वाले स्पीकर और 6 साउंड मोड दिए गए हैं। इस टीवी में कनेक्टिविटी के ढेरों ऑप्शन मिलते हैं और इसमें Netflix, YouTube, Prime Video, Disney+Hotstar और Miracast से लेकर Google Play Store तक सब कुछ मौजूद है।

SOLIQ Bezel-Less 4K Ultra HD Smart LED-TV 55SUHD23
Source: Google

 

और पढ़ें: GST on Helmets: IRF ने की बड़ी मांग- हेलमेट पर 18 फीसदी से घटकर शून्य हो GST, जानिए क्या है पूरा मामला       

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here