भारतीय सड़कों पर जल्द ही दौड़ती नजर आएगी New Maruti Dzire, कार को मिलेंगे कई बेहतरीन अपडेट, लॉन्च का बेसब्री से इंतजार

0
13
Best features and car design New Maruti Dzire
Source: Google

देश की सबसे बेहतरीन सेडान मारुति सुजुकी डिजायर जल्द ही नए लुक में नजर आएगी। मारुति सुजुकी की इस अनूठी सेडान की लेटेस्ट जनरेशन कुछ महीनों में लॉन्च की जाएगी, जिसमें कुछ बेहतरीन मैकेनिकल बदलावों के अलावा बाहरी और आंतरिक दोनों ही तरह के कई कॉस्मेटिक बदलाव होंगे। वहीं, तीसरी पीढ़ी की डिजायर सात साल से सड़क पर है और वाहन के अगले संस्करण को पेश करने की योजना पर काम चल रहा है। सितंबर में 2024 मारुति डिजायर की बिक्री शुरू हो सकती है। नए फीचर्स और डिजाइन के साथ इसमें नया Z-सीरीज इंजन भी मिलेगा।

और पढ़ें: कार खरीदना चाहते हैं? नवरात्रि से पहले आने वाली इन कारों की लिस्ट देख लें, वरना हाथ से फिसल जाएगी अच्छी डील

नई मारुति डिजायर का डिजाइन

2024 मारुति डिजायर और नई स्विफ्ट दोनों में कई समानताएं होंगी। हालांकि, डिजाइन और स्टाइलिंग के मामले में ये एक-दूसरे से अलग होंगी। नई डिजायर में अलग फ्रंट और रियर बंपर, अलॉय व्हील और ट्वीक्ड हेडलैंप हो सकते हैं। आकार के मामले में यह मौजूदा डिजायर मॉडल जैसी ही होगी।

नई मारुति डिजायर का केबिन और फीचर्स

2024 डिजायर और नई स्विफ्ट हैचबैक के इंटीरियर डिज़ाइन और कई इंटीरियर फीचर्स तुलनीय होंगे। यह फीचर्स के मामले में फ्रंट और बलेनो से काफी हद तक मिलता जुलता होगा। नया मॉडल अपनी श्रेणी की एकमात्र कार होगी जो अपनी अन्य सुविधाओं के अलावा सनरूफ भी देगी। सुविधाओं के मामले में, 2019 डिजायर 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक विशाल डिजिटल मल्टीइन्फॉर्मेशन डिस्प्ले (MID), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री और स्टीयरिंग-माउंट क्रूज़ कंट्रोल से लैस होगी और 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Maruti Suzuki Dzire
Source: Google

नई मारुति डिजायर का इंजन

नए अपडेट के साथ मारुति डिजायर में पहले से ज़्यादा पावर होगी। इसमें Z12E पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 1.2 लीटर का है और इसमें तीन सिलेंडर हैं। मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प है। इसका 12-वॉल्व इंजन 108 एनएम का टॉर्क और 82 हॉर्स पावर पैदा करता है। माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से इसकी पावर और टॉर्क दोनों में 3.1 हॉर्स पावर और 60 एनएम की बढ़ोतरी हो सकती है। मैनुअल गियरबॉक्स विकल्पों के साथ, नई डिजायर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी आएगी।

Maruti Dzire
Source: Google

डिजायर का फोर्थ जेनरेशन मॉडल

वहीं आपको मारुति सुजुकी डिजायर के नए मॉडल के लॉन्च से पहले इसके अतीत के बारे में बताते हैं। 2008 में इसकी पहली रिलीज़ के बाद, 2012 में इसका दूसरा जनरेशन मॉडल और 2017 में इसका तीसरा जनरेशन मॉडल रिलीज़ किया गया। पिछले 16 सालों में 25 लाख से ज़्यादा ग्राहक इसे खरीद चुके हैं। मारुति सुजुकी अब तक की सबसे ज़्यादा फ़ीचर वाली और सुरक्षित डिजायर लॉन्च करने जा रही है।

और पढ़ें: मारुति सुजुकी डिजायर को टक्कर देने आ रही है होंडा की ये कार, देगी लग्जरी फील

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here