GST Cut on Car–Bikes: आज यानी 22 सितंबर 2025 से देश में नया GST स्ट्रक्चर लागू हो गया है, जो खास तौर पर आम जनता और ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लालकिले से इस GST रिफॉर्म का ऐलान किया था और अब ये पूरे देश में लागू हो चुका है। नए टैक्स ढांचे के तहत अब देश में सिर्फ दो टैक्स स्लैब (5% और 18%) होंगे। वहीं, लग्ज़री और हानिकारक प्रोडक्ट्स (Sin Goods) पर 40% जीएसटी लगेगा।
और पढ़ें: Maruti Cars GST Price: अब बाइक की कीमत में मिल रही मारुति की कार, 1.29 लाख तक सस्ती हुईं गाड़ियां!
इस बदलाव का सबसे बड़ा असर कार और बाइक की कीमतों पर पड़ा है। देश की बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, हीरो, बजाज, होंडा, रॉयल एनफील्ड और हुंडई सभी ने अपने वाहनों की कीमतों में भारी कटौती कर दी है।
कारों पर कितनी छूट मिली? GST Cut on Car–Bikes
अब 4 मीटर से छोटी और कम इंजन क्षमता वाली कारों (1,200 सीसी पेट्रोल और 1,500 सीसी डीज़ल) पर केवल 18% जीएसटी लगेगा। पहले इन्हें 28% टैक्स स्लैब में रखा गया था। वहीं, लग्ज़री कारों पर अब 40% टैक्स लगेगा, लेकिन पहले की तरह कोई अतिरिक्त सेस (Cess) नहीं लिया जाएगा। पहले इन पर 28% जीएसटी + 22% सेस यानी कुल करीब 50% टैक्स वसूला जाता था।
किस कंपनी ने कितनी कीमत घटाई?
मारुति सुजुकी
- कटौती: ₹1.29 लाख तक
- अब सबसे सस्ती कार S-Presso की शुरुआती कीमत: ₹3.49 लाख
- वैगनआर, ऑल्टो, ब्रेज़ा, स्विफ्ट जैसी कारों पर भारी राहत
महिंद्रा
- कटौती: ₹1.56 लाख तक
- XUV3XO की शुरुआती कीमत अब ₹7.28 लाख
- Thar 3-डोर मॉडल पर ₹1.35 लाख की राहत
- कुल बचत: ₹2.56 लाख तक (छूट+ऑफर्स)
टाटा मोटर्स
- टिएगो की कीमत में ₹75,000 तक की कटौती
- Nexon पर ₹1.55 लाख की कटौती + ₹45,000 तक के ऑफर
- हैरियर और सफारी पर भी ₹1.4 लाख से ज्यादा की छूट
हुंडई मोटर्स
- टक्सन SUV पर ₹2.4 लाख तक की छूट
- Creta अब ₹10.73 लाख में, पहले थी ₹11.11 लाख
- Grand i10 की कीमत ₹5.47 लाख रह गई, पहले ₹5.99 लाख थी
टोयोटा, BMW, ऑडी
- Toyota: ₹3.49 लाख तक की कटौती
- BMW: ₹13.6 लाख तक की कटौती (लग्ज़री सेगमेंट में सबसे ज्यादा)
- Audi: ₹7.83 लाख तक की राहत
बाइक्स और स्कूटर हुए और सस्ते
अब 350 सीसी से कम इंजन वाली बाइक्स पर भी 28% की जगह सिर्फ 18% जीएसटी लगेगा। भारत में बिकने वाली अधिकतर कम्यूटर बाइक इसी रेंज में आती हैं। यानी मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए अब बाइक खरीदना और आसान हो गया है।
हीरो मोटोकॉर्प
- HF Deluxe की कीमत में ₹5,805 की कटौती, अब ₹54,933 से शुरू
- Splendor Plus अब ₹73,346 में, पहले ₹80,166 थी
- कुल छूट: ₹15,743 तक
बजाज ऑटो
- CT 110X अब ₹61,061 में, पहले ₹67,561 थी
- Pulsar 125 में ₹8,000 तक की राहत
- डोमिनार मॉडल पर ₹20,000 तक की कटौती
यामाहा
- R15 की कीमत ₹1.74 लाख, पहले ₹1.89 लाख
- Ray ZR स्कूटर पर ₹7,759 की कटौती
- इंश्योरेंस बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं
टीवीएस मोटर्स
- Ronin बाइक पर ₹14,330 की छूट
- अन्य स्कूटर और बाइक्स पर भी आकर्षक ऑफर्स
सुजुकी मोटरसाइकिल्स
- V-Storm पर ₹18,024 की कटौती
खरीददारों को क्या फायदा?
- पहले ₹70-75 हजार की बाइक अब ₹55,000 से मिल रही है
- ₹4.5–5 लाख की छोटी कारें अब ₹3.5 लाख में
- मिड-सेगमेंट SUV पर ₹80,000 से ₹2 लाख तक की बचत
वाहन निर्माता कंपनियों को राहत
पिछले कुछ महीनों से ऑटो सेक्टर में बिक्री सुस्त थी और स्टॉक्स फंसे हुए थे। यह GST कटौती वाहन कंपनियों के लिए नई जान जैसा काम करेगी। बाजार में अब खरीदारों की संख्या बढ़ेगी, और त्योहारी सीज़न में बिक्री में बूम आने की पूरी उम्मीद है।