GST Reform: कार और बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है। GST काउंसिल की ताजा बैठक में वाहन सेक्टर को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है, जिससे खासतौर पर आम लोगों को राहत मिलेगी। सरकार ने छोटी कारों और 350cc तक की बाइक्स पर टैक्स दर घटाकर 28% से 18% कर दी है। वहीं दूसरी ओर, लग्जरी SUV और बड़ी बाइक्स पर टैक्स दर बढ़ाकर 40% कर दी गई है।
और पढ़ें: गाड़ी खरीद ली लेकिन Car Insurance को नजरअंदाज कर दिया? पढ़िए, कहीं देर न हो जाए!
छोटी कारें अब होंगी और किफायती- GST Reform
अगर आप मारुति ऑल्टो, स्विफ्ट, वैगनआर या टाटा टियागो जैसी गाड़ियों के बारे में सोच रहे थे, तो अब आपका बजट थोड़ा और आसानी से बनेगा। क्योंकि 1200cc तक की पेट्रोल, CNG और हाइब्रिड कारों पर टैक्स में भारी कटौती की गई है।
आपको बता दें, डिजल गाड़ियों के लिए भी राहत दी गई है 1500cc तक की डीजल कारें जिनकी लंबाई 4 मीटर से कम है, उन पर भी अब सिर्फ 18% GST लगेगा। इसका सीधा फायदा मिडिल क्लास को होगा।
उदाहरण के लिए, अगर आप कोई 7 लाख रुपये की कार खरीदते हैं, तो करीब 60-70 हजार रुपये तक की बचत हो सकती है। मिड-साइज सेडान जैसे होंडा सिटी, हुंडई वरना, टोयोटा यारिस जैसी गाड़ियों पर भी 3% से 5% की राहत मिलेगी, जिससे 15 लाख की कार पर 45,000 से लेकर 75,000 रुपये तक का फर्क पड़ेगा।
बाइक चलाने वालों के लिए भी अच्छी खबर
छोटे बजट की बाइक्स जैसे होंडा शाइन, बजाज पल्सर, टीवीएस अपाचे, स्प्लेंडर प्लस आदि पर भी अब 10% तक कम टैक्स लगेगा। यानी 1 लाख की बाइक पर सीधा 10 हजार रुपये तक की राहत मिल सकती है।
यहां तक कि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भी इस रेंज में आती है, जिसकी कीमत करीब 20,000 रुपये तक कम हो सकती है। जो लोग पहली बार बाइक लेने की सोच रहे हैं या पुरानी बाइक बदलना चाहते हैं, उनके लिए यह सही मौका हो सकता है।
लग्जरी गाड़ियों पर बढ़ा बोझ
लेकिन अगर आप बड़ी SUV या प्रीमियम बाइक्स खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो अब जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। क्योंकि सरकार ने इन पर टैक्स दर सीधे 40% तक पहुंचा दी है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर, महिंद्रा XUV700 (हाई एंड वेरिएंट), एमजी ग्लॉस्टर और जीप कम्पास जैसी गाड़ियां अब 10% से 12% तक महंगी हो सकती हैं।
बाइक्स की बात करें तो KTM 390, Harley Davidson, Triumph और Royal Enfield 650cc जैसी प्रीमियम बाइक्स अब और ज्यादा महंगी होंगी। उदाहरण के तौर पर 3.6 लाख की रॉयल एनफील्ड 650 अब 4 लाख रुपये के पार जा सकती है।
सरकार का मकसद क्या है?
सरकार का फोकस साफ है आम आदमी के लिए गाड़ी खरीदना आसान बनाना, और लग्जरी गाड़ियों से ज्यादा टैक्स लेकर राजस्व में बढ़ोतरी करना। इससे मिडिल क्लास को तो राहत मिलेगी ही, साथ ही इकोनॉमिकल और पर्यावरण के अनुकूल गाड़ियों को भी बढ़ावा मिलेगा।