High Security Number Plate: महाराष्ट्र परिवहन विभाग ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगवाने की अंतिम तारीख को 30 नवंबर 2025 तक बढ़ा दिया है। इससे पहले यह समय सीमा 15 अगस्त थी, जो अब बढ़ाई गई है। विभाग ने साफ किया है कि 1 दिसंबर 2025 से जो भी वाहन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाएगा, उसके खिलाफ एयर स्पीड स्क्वॉड कार्रवाई करेगा। इन वाहनों को जब्त भी किया जा सकता है और नंबर प्लेट लगवाए बिना उसे छोड़ा नहीं जाएगा।
2019 से पहले के वाहनों पर अनिवार्य नंबर प्लेट- High Security Number Plate
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत महाराष्ट्र में 2019 से पहले रजिस्टर हुए सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना जरूरी है। खासकर पुणे में करीब 26 लाख से ज्यादा वाहनों को यह नंबर प्लेट लगवानी है। इस काम के लिए रोसमार्टा कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो फिलहाल नंबर प्लेट लगाने का काम कर रही है। लेकिन संख्या ज्यादा होने और पंजीकरण प्रक्रिया में समय लगने की वजह से काम की रफ्तार धीमी पड़ गई है।
पुणे में नंबर प्लेट लगवाने की स्थिति
महाराष्ट्र टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पुणे में अभी तक सिर्फ करीब 8 लाख वाहन चालकों ने ही नंबर प्लेट के लिए पंजीकरण कराया है। इनमें से लगभग 5.5 लाख वाहनों पर नंबर प्लेट लग चुकी है। बाकी लगभग 18 लाख वाहन अभी भी पंजीकरण के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं। वाहन चालकों ने जो पंजीकरण के लिए तारीख दी थी, वे ज्यादातर सितंबर-अक्टूबर की हैं, जो अब बीत चुकी है। इस वजह से समय सीमा बढ़ाने की मांग उठ रही थी।
आरटीओ ने रोसमार्टा कंपनी को दिए निर्देश
पुणे क्षेत्रीय परिवहन विभाग (आरटीओ) ने हाल ही में इस मामले की समीक्षा की। उन्होंने पाया कि नंबर प्लेट लगाने का काम अपेक्षित गति से नहीं चल रहा है। इसलिए कंपनी को अधिक फिटमेंट सेंटर खोलने और नंबर प्लेट लगने के बाद उसे उसी दिन वाहन पोर्टल पर पंजीकृत करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, आम लोगों में जागरूकता बढ़ाने और आवेदन भरने में सुविधा के लिए साप्ताहिक बाजारों, सरकारी और निजी कार्यालयों में कैंप लगाने की भी योजना बनाई गई है।
30 नवंबर के बाद होगी सख्ती
परिवहन आयुक्त विवेक भीमनवार के आदेश के अनुसार, 1 दिसंबर 2025 से बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों पर स्पीड स्क्वॉड कार्रवाई करेगी। इस कार्रवाई में वाहन जब्त करना भी शामिल होगा। ऐसे में वाहन मालिकों को अब जल्द से जल्द इस काम को पूरा करना होगा।
प्रमुख आंकड़े
- पुणे में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए पंजीकृत वाहन: लगभग 93 लाख
- नंबर प्लेट लग चुकी वाहनों की संख्या: लगभग 47 लाख
- पंजीकरण के लिए अभी लंबित वाहन: लगभग 18 लाख
- पुणे में फिटमेंट सेंटर की संख्या: 206
बता दें, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न केवल आपके वाहन की सुरक्षा बढ़ाती है बल्कि इससे सड़क सुरक्षा भी बेहतर होती है। विभाग द्वारा बढ़ाई गई समय सीमा के बाद भी यदि वाहन चालक समय पर नंबर प्लेट नहीं लगवाते हैं, तो उन्हें कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। इसलिए वाहन मालिकों से अपील है कि वे जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करवा लें और इस नियम का पालन करें, ताकि भविष्य में कोई परेशानी न हो।