Hyundai Nexo hydrogen SUV: हुंडई ने लॉन्च की नई हाइड्रोजन इलेक्ट्रिक कार, 700 किमी रेंज के साथ, देखिए शानदार फीचर्स

Hyundai Nexo hydrogen SUV
Source: Google

Hyundai Nexo hydrogen SUV: हुंडई ने अपनी नई हाइड्रोजन इलेक्ट्रिक SUV, हुंडई नेक्सो (Hyundai Nexo) को सियोल मोबिलिटी शो 2025 में दुनिया के सामने पेश किया। यह सेकंड जनरेशन की नेक्सो है, जिसमें नए डिजाइन, बेहतर फीचर्स और एक एडवांस पावरट्रेन का समावेश किया गया है। यह हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन (FCEV) है, जिसे हाइड्रोजन गैस से ऊर्जा उत्पन्न कर इलेक्ट्रिक मोटर चलाने के लिए डिजाइन किया गया है। इस कार के बारे में हुंडई का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर यह 700 किलोमीटर तक दौड़ सकती है, जो इसे इस श्रेणी में एक प्रभावशाली विकल्प बनाता है।

और पढ़ें:Tesla Sales Musk News: टेस्ला की बिक्री में 13% की गिरावट! क्या Elon Musk की छवि और बढ़ती प्रतिस्पर्धा से खो रहा है Tesla का सिक्का?

नई नेक्सो की डिजाइन और पावरट्रेन- Hyundai Nexo hydrogen SUV

हुंडई की नई नेक्सो का डिजाइन हुंडई की इनिशियम कॉन्सेप्ट पर आधारित है, जिसे अक्टूबर 2024 में लॉस एंजिल्स ऑटो शो में अनवील किया गया था। कार की प्रोफाइल बॉक्सी है और इसमें कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ ज्यादा एरोडायनामिक लुक दिया गया है। इसमें दो प्रमुख ऊर्जा स्रोत हैं: पहला 110 किलोवाट का फ्यूल सेल स्टैक, जो हाइड्रोजन से ऊर्जा उत्पन्न करता है, और दूसरा 2.64 किलोवाट की लिथियम आयन बैटरी, जो कार को अतिरिक्त रेंज देती है। इसके अलावा, कार में 150 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर भी है, जो इसकी परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाती है।

Hyundai Nexo hydrogen SUV
Source: Google

हुंडई ने इस बात की पुष्टि की है कि नेक्सो एक बार चार्ज करने पर 700 किलोमीटर तक चल सकती है। इसके अलावा, इसकी टॉप स्पीड 179 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती है, और यह केवल 7.8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

फीचर्स और इंटीरियर्स

हुंडई नेक्सो की इंटीरियर्स बहुत ही प्रीमियम और आधुनिक हैं। इसके इंटीरियर्स में ट्विन-डेक सेंटर कंसोल है, जो डैशबोर्ड के साथ एकीकृत है। कार में 12.3 इंच के दो डिजिटल डिस्प्ले दिए गए हैं, जो ड्राइवर को सभी जरूरी जानकारी प्रदान करते हैं। इसके अलावा, इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, 14 स्पीकर वाला बैंग एंड ओल्फसेन साउंड सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, और एनएफसी तकनीक के साथ कीलेस एंट्री जैसी शानदार सुविधाएं भी शामिल हैं। डिजिटल IRVMs और ORVMs के साथ कैमरों से लैस, यह कार ड्राइविंग के अनुभव को और भी सहज और सुरक्षित बनाती है।

Hyundai Nexo hydrogen SUV
Source: Google

सेफ्टी फीचर्स

हुंडई नेक्सो के सेफ्टी फीचर्स भी काफी बेहतरीन हैं। इसमें 9 एयरबैग्स और लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) दिए गए हैं। ये सुविधाएं फॉरवर्ड कोलिजन-एवॉइडेंस असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन-एवॉइडेंस असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट व्यूअर मॉनिटर, इमरजेंसी स्टॉप, नेविगेशन बेस्ड स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, रियर क्रॉस-ट्रैफिक कोलिजन-एवॉइडेंस असिस्ट, और सराउंड व्यू मॉनिटर जैसी सुरक्षा तकनीक से लैस हैं, जो ड्राइवर और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं।

हुंडई की नई पहल

हुंडई नेक्सो के लॉन्च के साथ ही हाइड्रोजन इलेक्ट्रिक वाहनों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यह कार न केवल पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि इसके फ्यूल सेल टेक्नोलॉजी और लंबी रेंज के कारण यह ईवी मार्केट में एक शक्तिशाली प्रतियोगी साबित हो सकती है। हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन (FCEV) के आने से वाहन उद्योग में नया परिवर्तन देखने को मिलेगा, जो पूरी तरह से बैटरी-इलेक्ट्रिक वाहनों से अलग है और एक नया विकल्प प्रस्तुत करता है।

और पढ़ें: Trump’s Auto Tariff: अमेरिका की रेसिप्रोकल टैक्स पॉलिसी लागू! ट्रंप का बड़ा फैसला, भारत पर 26% टैरिफ, जानें कौनसे सेक्टर्स पर होगा असर?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here