Royal Enfield Classic 650: रॉयल एनफील्ड ने अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल क्लासिक 650 को नए सुनहरे कलर और नए एग्रेसिव लुक में लॉन्च कर दिया है। यह नया रंग उन लोगों को ज़रूर पसंद आएगा जो सिंपल लेकिन अनोखे स्टाइल पसंद करते हैं। खास तौर पर Royal Enfield Classic 650 के 125वें एनिवर्सरी स्पेशल एडिशन के लॉन्च की ओर इशारा करता है, जिसे हाल ही में EICMA 2025 मोटर शो में डिस्प्ले किया गया है। तो च्स्लिये इस लेख में जानते है इस बाइक में किस तरह के features को दिया गया हैं।
Royal Enfield Classic 650
अभी हाल ही में, अगस्त में, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield hunter 350) बाज़ार में लॉन्च हुई थी, जो एक लोकप्रिय विकल्प थी। एक बार फिर, अपनी 125वीं एनिवर्सरी के उपलक्ष्य में, रॉयल एनफील्ड ने रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 (Royal Enfield Classic 650) को एक खास सुनहरे रंग में लॉन्च किया है। एनिवर्सरी एडिशन की सबसे ख़ास बात इसका ‘Hypershift’ पेंट स्कीम है, जो लाल और सुनहरे रंगों के शेड्स में बदलता रहता है और इसे एक बेहद अट्रैक्टिव और प्रीमियम ‘रॉयल’ लुक देता है।
स्पेशल एडिशन की खासियतें
- रेट्रो-मॉर्डन डिज़ाइन – इसमें टीयरड्रॉप फ्यूल टैंक (Teardrop fuel tank) और नसेल-स्टाइल हेडलैम्प (Nacelle-style headlamps) (जो अब LED अपग्रेड के साथ है) जैसे क्लासिक एलिमेंट्स (Classic Elements) बरकरार हैं, लेकिन 650cc इंजन और क्रोम फिनिशिंग इसे एक एग्रेसिव और दमदार अंदाज देते हैं।
- प्रीमियम टच – इसमें क्रोम फिनिशिंग के साथ पॉलिश डुअल एग्जॉस्ट और रिमूवेबल पिलियन सीट जैसे फीचर्स भी हैं।
इंजन और परफॉर्मेंस (Standard Classic 650)
Royal Enfield Classic 650 की कीमत
रॉयल एनफील्ड ने Classic 650 को तीन वेरिएंट और चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इस बाइक का बेस वेरिएंट वल्लम रेड कलर में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 3.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसका बर्निंगहॉर्स ब्लू (Burninghorse Blue) कलर भी इसी कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके बाद क्लासिक वेरिएंट को टील कलर में 3.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसका टॉप वेरिएंट क्रोम ब्लैक क्रोम कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 3.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
