Suzuki to Invest in India: 70,000 करोड़ की इनवेस्टमेंट से भारत में मचाएगी सुजुकी नई धूम, PM मोदी ने दिखाई ई-विटारा को हरी झंडी

0
5
Suzuki to Invest in India
Source: Google

Suzuki to Invest in India: गुजरात के हंसलपुर में मंगलवार का दिन भारत के ऑटो सेक्टर के लिए बेहद खास रहा। मौका था देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक SUV ई-विटारा के लॉन्च का, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस खास मौके पर जापान की ऑटो दिग्गज सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के प्रेसिडेंट तोशीहिरो सुजुकी भी मौजूद थे। लेकिन बात सिर्फ एक इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च की नहीं थी दरअसल, यह एक ऐसे नए युग की शुरुआत थी, जहां भारत इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के ग्लोबल हब के तौर पर उभरने जा रहा है।

और पढ़ें: E20 Petrol Damage: 2012 से 2023 के बीच बनी कारों के लिए E20 ईंधन कितना खतरनाक है? जानें बचाव के ज़रूरी उपाय

70,000 करोड़ का मेगा इन्वेस्टमेंट प्लान- Suzuki to Invest in India

तोशीहिरो सुजुकी ने इस दौरान ऐलान किया कि कंपनी आने वाले 5 से 6 सालों में भारत में 70,000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। इस निवेश का मकसद है प्रोडक्शन क्षमता बढ़ाना, नए मॉडल लॉन्च करना और भारत में कंपनी की पकड़ को और मजबूत करना। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि भारत में बनी ई-विटारा को 100 से ज़्यादा देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा जिसमें जापान, यूके, फ्रांस, जर्मनी और नॉर्वे जैसे देश शामिल हैं।

पीएम मोदी बोले – “भारत अब सिर्फ ‘मेक इन इंडिया’ नहीं, ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ भी है”

लॉन्च के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत अब सिर्फ अपने लिए नहीं बना रहा, बल्कि दुनिया के लिए भी बना रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि देश इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और आने वाले समय में यहां की बनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां दुनिया भर की सड़कों पर दौड़ेंगी।

गुजरात प्लांट बनेगा वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग हब

सुजुकी मोटर गुजरात (SMG) का हंसलपुर प्लांट अब सिर्फ भारत का नहीं रहेगा इसे ग्लोबल प्रोडक्शन हब बनाने की तैयारी चल रही है। कंपनी ने बताया कि यहां हर साल 10 लाख यूनिट बनाने की क्षमता होगी और यहां से भारत और इंटरनेशनल दोनों मार्केट की मांग को पूरा किया जाएगा।

बैटरी निर्माण में भी भारत आत्मनिर्भर

मोदी के साथ कार्यक्रम में कंपनी ने तोशिबा, डेंसो और सुजुकी की साझेदारी से बनी लिथियम-आयन बैटरी यूनिट का भी उद्घाटन किया। यह यूनिट खासतौर पर हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी सेल्स बनाएगी। ये भारत में बैटरी निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे आयात पर निर्भरता घटेगी और आत्मनिर्भरता बढ़ेगी।

अब तक 1 लाख करोड़ का निवेश, 11 लाख से ज्यादा नौकरियां

सुजुकी पहले ही भारत में 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश कर चुकी है और कंपनी का दावा है कि इससे अब तक 11 लाख डायरेक्ट जॉब्स पैदा हुई हैं। आने वाले निवेश से और भी रोजगार के अवसर खुलने की उम्मीद है।

शेयर बाजार में सुजुकी की छलांग

बाजार में भी इस खबर का असर दिखा। मारुति सुजुकी के शेयर 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। मंगलवार को शेयर 1.82% की तेजी के साथ 14,721.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

आत्मनिर्भर भारत और ग्रीन मोबिलिटी की दिशा में बड़ा कदम

तोशीहिरो सुजुकी ने कहा, “हम ‘मेड इन इंडिया ईवी’ को ग्लोबल मार्केट में पहुंचाने के लिए तैयार हैं। यह सिर्फ एक कार नहीं है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत और पर्यावरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। कंपनी अब मल्टी-पावरट्रेन स्ट्रैटेजी पर काम करेगी जिसमें इलेक्ट्रिक, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड, एथनॉल फ्यूल और बायोगैस शामिल होंगे।”

और पढ़ें: Jeep Wrangler: राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में दिखी पावरफुल SUV, जीप रैंगलर बनी सफर की खास सवारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here